HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

प्रशांत किशोर को बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए जाने वाला फर्जी लेटर वायरल

बूम से बातचीत में प्रशांत किशोर के ऑफिस ने वायरल लेटर को फर्जी बताया. वहीं जनसुराज की ओर से भी एक्स पर इसका खंडन किया गया.

By - Shefali Srivastava | 24 May 2024 11:57 AM IST

सोशल मीडिया पर एक लेटर को लेकर दावा किया जा रहा है कि चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज संगठन के प्रमुख प्रशांत किशोर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल लेटर फेक है. बूम से बातचीत में प्रशांत किशोर के ऑफिस ने इस पत्र को फर्जी बताया.

वायरल लेटर में लिखा है, 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रशांत किशोर को पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है.' (BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda has appointed Shri Prashant Kishore as the National Chief Spokesperson of BJP. This appointment comes into immediate effect.)

फेसबुक पर एक यूजर ने लेटर शेयर करते हुए लिखा, 'जनसुराज आंदोलन के पाखंडी प्रशांत किशोर को बधाई दीजिए... चला था बिहार बदलने, खुद ही बदल गया... जहां से शुरू किया था, वहीं पहुंच गया...'


पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

 

फैक्ट चेक

बूम ने जांच में पाया कि वायरल लेटर फेक है. प्रशांत किशोर ने बीजेपी जॉइन नहीं की है. वायरल लेटर की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च करने पर ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

इसके अलावा बीजेपी और प्रशांत किशोर के सोशल मीडिया हैंडल खंगालने पर भी हमें वहां ऐसा कोई लेटर नहीं मिला.

हालांकि प्रशांत किशोर के जनसुराज संगठन के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल लेटर का खंडन करने के साथ ही कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश पर इसे शेयर करने का आरोप लगाया गया.

जनसुराज ने कांग्रेस, राहुल गांधी और जयराम रमेश के साथ दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'विडंबना देखिए, कांग्रेस, राहुल गांधी, आप सभी फर्जी खबरों के बारे में बात करते हैं और इससे पीड़ित होने का दावा करते हैं. अब आप खुद देखिए कि कैसे कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश, एक वरिष्ठ नेता व्यक्तिगत रूप से एक फर्जी दस्तावेज शेयर कर रहे हैं.' इसी के साथ पोस्ट में एक वॉट्सऐप मेसेज का स्क्रीनशॉट शामिल है जिसे देखकर प्रतीत होता है कि जयराम रमेश की ओर से वह लेटर भेजा गया है. 


पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

हालांकि बूम इस स्क्रीनशॉट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.

बूम से बातचीत में प्रशांत किशोर के ऑफिस से हर्षवर्धन सिंह ने बताया, "प्रशांत किशोर का भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है. उनका पूरा फोकस जन सुराज के मिशन को मजबूत करना है." हर्षवर्धन ने आगे बताया, "जनसुराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्रशांत किशोर के बीजेपी जॉइन करने की खबर का खंडन किया है. इस तरह की गलत जानकारी कांग्रेस के जयराम रमेश की ओर से फैलाई जा रही है."

वायरल लेटर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर शामिल हैं. इस बारे में हमने अरुण सिंह के ऑफिस में संपर्क किया, जहां वायरल लेटर के फर्जी होने की पुष्टि की गई.

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने बीजेपी के लोकसभा चुनाव में लगभग 300 सीटें मिलने की संभावना जताई है.  उनके इस बयान के बाद विपक्ष उनकी आलोचना कर रहा है. इस पर प्रशांत किशोर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पानी पीना अच्छा है क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेटेड रखता है. जो लोग इस चुनाव के नतीजे के बारे में मेरे आंकलन से परेशान हैं, उन्हें 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखना चाहिए. 2 मई 2021 और बंगाल को याद रखें.'

Tags:

Related Stories