फैक्ट चेक

पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करती नशे में धुत लड़कियों का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसमें दिख रहे पुलिसकर्मी सहित सभी व्यक्ति कलाकार हैं.

By -  Runjay Kumar |

15 April 2023 6:35 PM IST

पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करती नशे में धुत लड़कियों का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़का और दो लड़कियां एक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करती हुई दिख रही हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि "पुलिसकर्मी ने नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे लड़के और लड़कियों को पकड़ लिया".

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसमें दिख रहे पुलिसकर्मी सहित सभी व्यक्ति कलाकार हैं. वीडियो सामजिक उद्देश्य से बनाया गया है.

वायरल वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकेंड का है. वीडियो में एक लड़का और दो लड़कियां एक पुलिसकर्मी से झगड़ते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी एक लड़की के हाथ में मौजूद कोल्डड्रिंक की बोतल को लेकर पहले सवाल करता है और फिर खुद उसे पीता है. पीने के बाद पुलिसकर्मी कहता है कि इसमें शराब मिली हुई है. इस दौरान लड़कियां पुलिसकर्मी को रिश्वत देने की भी कोशिश करती है, लेकिन पुलिसकर्मी उन लड़कियों को अपने परिवारवालों से बात कराने के लिए कहता है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सच मानकर शेयर किया जा रहा है. इतना ही नहीं कई न्यूज़ आउटलेट्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.

ज़ी न्यूज़ हिंदी की वेबसाइट पर एक आर्टिकल में इस वीडियो को शेयर किया गया है. आर्टिकल में हेडिंग दी गई है, “Video: कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी रही लड़कियों को पुलिस ने पकड़कर कहा- मम्मी से बात कराओ वरना”.



वहीं फ़ेसबुक पर यह वीडियो ख़ास कैप्शन के साथ वायरल है, जिसमें लिखा हुआ है “कोल्डड्रिंक में शराब पी रही पापा की परियों को पुलिस ने पकड़ा .. फिर उसके बाद देखिए क्या हुआ”.



फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो से जुड़े अन्य पोस्ट्स को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को पूरा देखा तो पाया कि अंतिम हिस्से में उक्त पुलिसकर्मी ने अपना नाम अमर कटारिया बताया है. इसलिए हमने उस नाम को फ़ेसबुक पर सर्च किया तो हमें उसी नाम से एक फ़ेसबुक पेज मिला. जब हमने पेज पर मौजूद कई वीडियो को देखा तो पाया कि अलग अलग वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी वायरल वीडियो वाला ही है.



इसी दौरान हमें अमर कटारिया नाम के इस फ़ेसबुक पेज से 4 अप्रैल को किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी मिला. क़रीब 11 मिनट के इस वीडियो में लगभग 2 मिनट से वायरल वीडियो वाले दृश्यों को देखा जा सकता है. हालांकि जब हमने वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन को देखा तो पाया कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो है.



वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में सबसे पहले लिखा हुआ था, “शराब के नशे में हॉस्टल की लड़कियां पकड़ी पुलिस ने”. उसके बाद लिखा हुआ था, “यह वीडियो सामाजिक जागरूकता के लिए बनाई गई है इसका वास्तिवकता से कोई तालुक नहीं है इस वीडियो में परफॉर्म करने वाले सभी कलाकार है और यह वीडियो स्क्रिप्टेड है”.

इस दौरान हमने अकाउंट पर मौजूद कई अन्य वीडियोज को भी देखा तो पाया कि अधिकांश वीडियो में उक्त कलाकार के पुलिस की वर्दी के ऊपर लगे बैच पर अमर कटारिया लिखा हुआ है. लेकिन कुछ वीडियो में अमर और अनिल कुमार नाम का बैच भी मौजूद है. आप नीचे मौजूद तस्वीरों में यह अंतर देख सकते हैं.  हालांकि उक्त शख्स ने कई वीडियोज में अपना परिचय 'हरियाणवी कलाकार अमर कटारिया' के तौर पर ही दिया है.



हमारी अभी तक की जांच में काफ़ी हद तक यह साफ़ हो चुका था कि वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी अमर कटारिया हैं, जो एक हरियाणवी कलाकार हैं. इस दौरान हमने उनके फ़ेसबुक अकाउंट पर और इंस्टाग्राम अकाउंट को भी खंगाला तो पाया कि उन्होंने अपने बायो में खुद को एक्टर बताया हुआ है. इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर कई अमर कटारिया के कई वीडियो मौजूद हैं.



Tags:

Related Stories