फैक्ट चेक

डोनाल्ड ट्रंप के सामने पीएम मोदी के सिर झुकाने की तस्वीर AI जनरेटेड है

बूम ने पाया कि तस्वीर मेटा एआई से बनाई गई है. इसमें मेटा एआई का वॉटरमार्क है और तस्वीर में कई तरह की विसंगतियां भी हैं.

By -  Rohit Kumar |

4 Jun 2025 4:34 PM IST

PM Modi bowing before Donald Trump AI generated image

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने घुटनों के बल नतमस्तक होकर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसको लेकर यूजर्स पीएम मोदी की आलोचना करते हुए लिख रहे हैं कि उनकी रगों में गर्म खून की जगह पानी बह रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर मेटा एआई से बनाई गई है. इसमें मेटा एआई का वॉटरमार्क का है और कई तरह की अन्य विसंगतियां भी हैं.

पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने 22 मई 2025 को राजस्थान के बीकानेर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी रगों में खून नहीं बल्कि गर्म सिंदूर बहता है. 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जनता से बेइज्जत होने के बाद एक दिन में मोदी के रगो का सिंदूर पानी हो के निकल गया है क्यूंकि मोदी की रगों में गर्म खून की जगह पानी बह रहा है. नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प के सामने नमस्तक होकर यह साबित कर दिया कि जंग मर्दों का काम है.’


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी कई यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है. (आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

तस्वीर मेटा एआई से बनाई गई है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा तो पाया कि इसमें मेटा एआई का वॉटरमार्क है.

मेटा एआई फेसबुक और व्हाट्सएप के ओनरशिप वाली कंपनी मेटा द्वारा विकसित एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चेटबॉट है. यह यूजर्स के सवालों के जवाब देता है, जो कंटेंट भी तैयार कर सकता है. यूजर के इनपुट के आधार पर तस्वीर भी जनरेट कर सकता है.



इसके अलावा इस तस्वीर में कई तरह की विसंगतियां भी नजर आती हैं जैसे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के हाथों और मुंह के पास पिक्सल फटते हुए नजर आते हैं, पीएम मोदी का चश्मा चेहरे में ब्लेंड हो रहा है. यह सब इस तस्वीर के एआई से बने होने की पुष्टि करते हैं. वायरल तस्वीर को जूम करने पर इसे साफ देखा जा सकता है.



हमने वायरल तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल Was It AI पर भी चेक किया. इसके मुताबिक तस्वीर के एआई होने की संभावना काफी प्रबल है. 



Tags:

Related Stories