सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी के नामांकन की तस्वीर है. यूजर्स इसके साथ पूछ रहे हैं कि क्या किसी लोकसभा उम्मीदवार के नामांकन में राष्ट्रपति जा सकता है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह साल 2022 की तस्वीर है, जब पीएम मोदी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के लिए गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. वायरल तस्वीर में पीएम मोदी को भाजपा के तमाम नेताओं की मौजूदगी में एक पत्र सौंपते देखा जा सकता है.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'एक पार्टी प्रत्याशी के नामांकन मे महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को क्यों..!!'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक्स पर भी यह तस्वीर हालिया लोकसभा चुनावों से जोड़कर इसी मिलते-जुलते दावे से वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इससे संबंधित कुछ तस्वीरें मिलीं, जिसमें वायरल तस्वीर भी शामिल थी. 24 जून 2022 की पोस्ट की गई इन तस्वीरों को पीएम मोदी ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान का बताया था. यह तस्वीरें प्रधानमंत्री के फेसबुक पेज पर भी देखी जा सकती हैं.
Earlier today, accompanied leaders from different parties for the filing of nomination papers of Smt. Droupadi Murmu Ji. pic.twitter.com/A83Z2Qh31F
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2022
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
नीचे हमने पीएम मोदी के एक्स पर मिली तस्वीर से वायरल तस्वीर की तुलना की है.
इससे स्पष्ट था कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने 24 जून 2022 को अपना नामांकन पत्र सौंपा था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को करेंगे नामांकन दाखिल
हमने पुष्टि के लिए पीएम मोदी के नामांकन से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स की भी तलाश की. एनडीटीवी और हिंदुस्तान की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट से 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पिछले दो बार से लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से जीतते आए हैं. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पीएम मोदी नामांकन से एक दिन पहले 13 मई को वाराणसी में एक रोड शो भी करेंगे. आपको बताते चलें कि वाराणसी में मतदान अंतिम चरण में यानी 1 जून को होना है.