वीडियो
योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से नहीं किया पुलवामा पर सवाल, देखें VIDEO
बूम ने पाया कि योगी आदित्यनाथ के वीडियो क्रॉप करके एडिट किया गया है.
दावा क्या है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुलवामा हमले को लेकर सवाल करते दिख रहे हैं.
फैक्ट चेक: बूम ने जांच में पाया कि योगी आदित्यनाथ का वीडियो एडिटेड है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को डीपफेक बताया, लेकिन वायरल वीडियो जम्प कट्स और असली वीडियो को एडिट करके बनाया गया है.
कैसे सच्चाई पता लगाई: 25 अप्रैल 2024 को योगी ने इटावा में रैली के दौरान मैनपुरी से सपा सांसद और प्रत्याशी डिंपल यादव पर हमला बोला था. हमें एएनआई के यूट्यूब चैनल पर योगी का भाषण का पूरा वीडियो मिला. योगी आदित्यनाथ का फेक वीडियो शेयर करने पर नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया.
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें
Next Story