HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के घर पर हमले के दावे से असंबंधित तस्वीरें वायरल

बूम ने जांच में पाया कि कर्नल सोफिया कुरैशी के घर के दावे से वायरल तस्वीर कर्नाटक के एक पोलिंग बूथ की है. वहीं दूसरी तस्वीर ब्रिटेन की 7 साल पुरानी घटना की है.

By -  Shivam Bhardwaj |

19 May 2025 1:46 PM IST

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के घर पर हमले के गलत दावे से अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि सोफिया कुरैशी के घर पर हमले के दावे से वायरल तस्वीर अप्रैल 2024 में कर्नाटक के चामराजनगर स्थित एक पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ की घटना से संबंधित है. वहीं बेलगावी पुलिस ने भी वायरल दावे का खंडन किया है.

व्योमिका सिंह के घर पर हमले के दावे से वायरल तस्वीर ब्रिटेन के नेवार में स्थित लिंकन कोर्ट के रिहायशी इलाके में तोड़फोड़ की 7 साल पुरानी घटना की है. 

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद भारतीय सेना की ओर से प्रेस ब्रीफिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

एक्स यूजर ने तस्वीर को अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर किया है, कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, "आरएसएस के उग्रवादियों ने बेलगावी में कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पर हमला किया. उनके बेटे को पीटा गया, घर में आग लगा दी गई और धमकियां दी गईं. बढ़ती धमकियों के बाद उनका परिवार सेना की सुरक्षा में रहने के लिए दिल्ली चला गया."



आर्काइव लिंक

 फेसबुक पर भी यह तस्वीर मिलते-जुलते दावे के शेयर की गई है. आर्काइव लिंक

एक फेसबुक यूजर ने कमरे के टूटे दरवाजे की तस्वीर को इंग्लिश कैप्शन के साथ शेयर किया है. जिसका हिंदी अनुवाद है, "विंग कमांडर व्योमिका सिंह बजरंग दल की गुंडागर्दी का नई शिकार...बजरंग दल के गुंडे... उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और यहां तक कि उनके घर में घुसकर आतंक मचा रहे हैं..."



आर्काइव लिंक


फैक्ट चेक 

 कर्नाटक के पोलिंग बूथ की तस्वीर सोफिया कुरैशी के घर के दावे से वायरल 

वायरल तस्वीर की जांच के लिए हमने तस्वीर के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर से संबंधित दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस की न्यूज रिपोर्ट मिली. 

दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस की 27 अप्रैल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, यह वायरल तस्वीर लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर जिले के इंडिगानट्टा पोलिंग बूथ पर हुई तोड़फोड़ की घटना से संबंधित है. दरअसल ग्रामीणों ने पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के उपलब्ध न होने के चलते चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया था. वोटिंग के दिन जब पुलिस एवं अधिकारियों ने ग्रामीणों से मतदान कराने की कोशिश की तब गुस्साए ग्रामीणों ने बूथ पर तोड़फोड़ कर दी थी. 

कर्नल सोफिया के घर पर हमला किए जाने संबंधी कीवर्ड से सर्च करने पर हमें The Hindu की 13 मई 2025 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, बेलगावी के एसपी भीमाशंकर एस गुलेड ने दावे को गलत बताते हुए इसे फेक न्यूज बताया था. 

बेलगावी पुलिस ने किया दावे का खंडन 


अपनी जांच में हमें जी कन्नड़ के एक्स हैंडल पर बेलगावी पुलिस द्वारा दावे के खंडन से संबंधित वीडियो भी मिला. बेलगावी पुलिस एसपी भीमाशंकर एस गुलेड ने इस मामले पर कन्नड़ भाषा में मीडिया को जानकारी दी है. जिसका हिंदी अनुवाद है, "कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार गोकाक में रहता है, उनके घर पर आरएसएस के द्वारा हमला किए जाने की एक फेक खबर एक्स पर शेयर की गई है. हमने जांच के लिए अपनी टीम को उनके घर पर भेजा था, वहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, हमारी टीम ने उनके परिवार से बातचीत की है और उन्हें सुरक्षा को लेकर पूरा आश्वासन दिया गया है."

आगे वह बता रहे हैं कि एक्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार फेक न्यूज फैलाने वाला यह अकाउंट ब्रिटिश कोलंबिया से संचालित हो रहा है. यदि इस अकाउंट को किसी भारतीय नागरिक द्वारा संचालित किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी. फेक न्यूज पोस्ट करने के इस मामले में प्राथमिक शिकायत दर्ज कर ली गई है. 



ब्रिटेन में 2018 की घटना की तस्वीर व्योमिका सिंह के घर पर हमले के दावे से वायरल 

दूसरी तस्वीर से जुड़े वायरल दावे की जांच के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर से संबंधित ब्रिटेन के स्थानीय मीडिया आउटलेट Newark Advertiser की रिपोर्ट मिली.

आउटलेट की 22 मई 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के नेवार में स्थित लिंकन कोर्ट के रिहायशी इलाके में स्थानीय लोगों ने कुछ युवाओं पर मकानों में तोड़फोड़ करने और चोरी करने के आरोप लगाए थे.




Tags:

Related Stories