HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पाकिस्तान के घरेलू हिंसा का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो लाहौर, पाकिस्तान का है. यह व्यक्ति पत्नी के साथ घरेलू विवाद के बाद ऐसी हिंसा पर उतर आया था.

By - Nivedita Niranjankumar | 5 Jan 2024 6:05 PM IST

पाकिस्तान में एक शख्स द्वारा एक बच्चे पर हमला करने और फिर अपनी पत्नी को राइफल से मारने की धमकी देने का वीडियो गलत दावे से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम आदमी ने एक नाबालिग लड़की से शादी की और लड़की ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो उसे मारने की धमकी दी.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो लाहौर, पाकिस्तान का है. यह व्यक्ति पत्नी के साथ घरेलू विवाद के बाद ऐसी हिंसा पर उतर आया.

वायरल वीडियो में एक आदमी पहले एक नाबालिग को धक्का देते हुए दिखाई दे रहा है, जब वह लड़की अपनी मां के लिए रोती है तो वह आदमी दूसरे कमरे से राइफल लाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में आगे अन्य लोग उसे रोकने के लिए दौड़ते हैं और उससे राइफल छीन लेते हैं.

भारत में यूजर्स वीडियो को मुस्लिमों को टारगेट करते हुए शेयर कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "एक मुस्लिम ने 12 साल की लड़की से शादी की. उसने वैवाहिक बिस्तर पर जाने से इनकार कर दिया. इससे आदमी की भावनाएं आहत होती हैं, इसलिए उसे मारने के लिए वह अपनी बंदूक ढूंढने जाता है." उसके दोस्त "नहीं, नहीं" कहते हैं. "हम वहशी नहीं हैं." एक पुरुष के तौर पर अपनी शक्ति दिखाओ. उसका बलात्कार करो!" (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)


फैक्ट चेक

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज पर सर्च करने से हमें पाकिस्तानी मिडिया आउटलेट्स द्वारा उर्दू में किए गए कई न्यूज रिपोर्ट्स मिले, जिनमें लाहौर, पाकिस्तान की एक घटना का विवरण दिया गया था.

सितंबर 2023 के न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद, पाकिस्तान के लाहौर में साउथ कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन ने घटना की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एक्सप्रेस.पीके की रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल्स से मेल खाता एक स्क्रीनशॉट भी मौजूद है.



आज.टीवी की एक अन्य रिपोर्ट में पुलिस स्टेशन के हवाले से इस घटना की पुष्टि की गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उस व्यक्ति की पहचान खुर्रम शब्बीर के रूप में हुई, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. जिस राइफल से उसने अपनी पत्नी को धमकी दी थी, वह कलाश्निकोव भी जब्त कर ली गई.

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वीडियो में आरोपी ने अपनी बेटी को धक्का दिया, जो साबित करता है कि वीडियो में दिख रही लड़की उसकी पत्नी नहीं है, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है.



Tags:

Related Stories