HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नहीं, यह वीडियो 'बेशरम रंग' गाने पर बिलावल भुट्टो को डांस करते नहीं दिखाता

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में कराची की एक यूनिवसिर्टी के छात्र मेहरोज़ बेग़ डांस करते हुए दिख रहे हैं.

By - Mohammad Salman | 22 Jan 2023 3:52 PM IST

शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म ‘पठान’ के एक गाने ‘बेशरम रंग’ पर थिरकते एक युवक और युवती का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नज़र आने वाला युवक पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हैं.

हालांकि, बूम की जांच में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी निकला. वीडियो में डांस करते हुए नज़र आने वाला युवक मेहरोज़ बेग़ है जोकि कराची की एक यूनिवर्सिटी के छात्र हैं.

प्रवीण उनियाल नाम के ट्विटर यूज़र ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “पाकिस्तान बिलावल भुट्टो जैसे नेताओं के सुरक्षित हाथों में है...वे कश्मीर चाहते हैं.”

इस ट्वीट को अब 7 लाख बार से ज़्यादा देखा जा चुका है जबकि 16 सौ से ज़्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं.

तारेक फ़तेह ने इसी वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल वह कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं.”


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

एबीपी न्यूज़ की पत्रकार शोभना यादव ने तारेक फ़तेह के ट्वीट को कोट करके उन्हें जवाब दिया. हालांकि, शोभना ने भी वीडियो में डांस करते नज़र आने वाले युवक की पहचान बिलावल भुट्टो के रूप में ही की.

उन्होंने लिखा, “आप अपने दिल पर हाथ रख कर पूछे कि पारिवारिक शादी के मौक़े पर क्या आपके बच्चे..बेटे बेटियाँ नहीं नाचते..पद पर बैठ कर क्या २४ घंटे काम करते हैं आप ..निजी हमला करना सबसे आसान है ..क्या नाचना आपकी नज़र में छोटा काम है ..बहुत लोगों का पेशा है ये.”


पत्रकार रोहन दुआ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आइए मिलिए एक बार पूर्व पाकिस्तान प्रधान मंत्री बेनज़ीर भुट्टो — जिन्हें आत्मघाती बम और गोलीबारी से मार कर हत्या कर दी थी — के इस लायक़ बेटे से. गौर तलब है की इस मुल्क के कुछ मियाँ बंदूको से बात करते है तो कुछ इन लचकीले नाच की कलाओं से — दोनो ही ख़तरनाक.”



ट्वीट यहां देखें और ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी वीडियो को फ़ेसबुक पर भी बड़ी संख्या में शेयर किया जा रहा है.

एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “यह है पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जो भारत निर्मित फिल्म "पठान" का एक गीत बेशर्म रंग पर झूम झूम के नाच रहे हैं वह नाच नाच कर क्या बताना चाहते हैं.”


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

उत्तराखंड में दिखा 'प्रणाम' के आकार का बादल? नहीं, वीडियो एडिटेड है

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि तारेक फ़तेह के ट्वीट के कमेंट सेक्शन में, कई यूज़र्स ने वीडियो में डांस करते दिख रहे शख़्स की पहचान मेहरोज़ बेग के रूप में की थी.

हमने इससे हिंट लेते हुए इंस्टाग्राम पर मेहरोज़ बेग़ के अकाउंट को खोजा. इस दौरान वायरल हो रहा वीडियो हमें मेहरोज़ बेग़ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड हुआ मिला.

यहां वीडियो 12 जनवरी 2023 को अपलोड किया गया था और इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, इस वीडियो में साथ में डांस करती हुई नज़र आने वाली लड़की इनाया खान है.

हमने इनाया खान का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया तो वहां भी यह वीडियो अपलोड हुआ मिला.

हमने मेहरोज़ और इनाया खान के इंस्टाग्राम की खोजबीन के दौरान पाया कि बॉलीवुड के कुछ दूसरे गानों पर भी उनके डांस वीडियो मौजूद हैं. हमने मेहरोज़ का यूट्यूब चैनल चेक किया जहां यह वीडियो 13 जनवरी 2023 को अपलोड किया गया था.

Full View

इसके बाद, बूम ने मेहरोज़ बेग़ से संपर्क किया जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि यह उनका ही वीडियो है.

"यह इनाया खान की बहन की शादी के मौक़े का है जोकि 8 जनवरी को कराची के ‘सनसेट क्लब’ में हुई थी," मेहरोज़ बेग़ ने बूम को बताया.  

उन्होंने आगे बताया कि वो कराची से हैं और वहीं की इक़रा यूनिवर्सिटी में मीडिया स्टडीज़ की पढ़ाई कर रहे हैं. वो केवल शौकिया तौर पर डांस करते हैं.

केरल में महिलाओं द्वारा एक शख्स की पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

Tags:

Related Stories