नदी के बीच में फंसे एक परिवार के कई सदस्यों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि भारत के पंजाब में बाढ़ से बेकाबू हालात के बीच एक परिवार नदी में बह गया.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का है, जब जून 2025 में स्वात नदी किनारे पिकनिक मना रहे एक परिवार के कई सदस्य अचानक से आई बाढ़ में बह गए थे. इस वीडियो का पंजाब से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि पंजाब में भारी बारिश के कारण सभी 23 जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया गया है. बाढ़ के कारण 1,902 गांवों में पानी भर गया है और 1.71 लाख हेक्टेयर में फैली फसलें बर्बाद हो गई. आपदा में 3.84 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है. सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ समेत कई एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पंजाब में बाढ़ के हालात होने पर पूरा परिवार एक साथ पानी में डूब कर मर गया’. इंस्टाग्राम पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने चंडीगढ़ पंजाब लिखते हुए इस वीडियो को शेयर किया.
पड़ताल में क्या मिला ?
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम को गूगल लेंस सर्च किया. हमें इसी विजुअल के साथ पाकिस्तान की कई मीडिया रिपोर्ट (जिओ टीवी, द ट्रिब्यून और डॉन) मिलीं, जिनमें बताया गया कि यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का है.
खैबर पख्तूनख्वा के स्वात घाटी क्षेत्र में बहने वाली स्वात नदी के किनारे 27 जून 2025 को पिकनिक मना रहे एक परिवार नदी के किनारे नाश्ता कर रहे थे और बच्चे फोटो लेने के लिए नदी के पास गए थे. तभी अचानक नदी के पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया और सभी लोग बह गए.
जिओ टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जून 2025 की सुबह स्वात नदी में अचानक पानी बढ़ने से 17 लोगों के बह जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया गया कि दो पीड़ित परिवार सियालकोट और मर्दन से इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल आए थे, नदी का पानी तेजी से बढ़ा और कुछ ही देर में पर्यटकों को घेर लिया, जिससे उन्हें भागने का भी समय नहीं मिला.
डॉन की रिपोर्ट में लिखा गया कि इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसमें पीड़ित लोग नदी में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं.
News Alert नाम के एक यूट्यूब चैनल के रिपोर्टर ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात भी की थी.


