HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नीतीश कुमार के NDA छोड़ने का पुराना वीडियो अभी का बताकर वायरल

वायरल वीडियो 2022 का है जब नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो गए थे.

By - Rishabh Raj | 23 Jun 2024 4:55 PM IST

इंस्टाग्राम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक न्यूज रिपोर्ट की क्लिप (आर्कइव लिंक) को वायरल किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने एनडीए को छोड़ने का फैसला किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'कंफर्म हो गया राहुल गांधी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री.'

हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 24 की रिपोर्ट के जिस क्लिप को वायरल किया जा रहा है उसमें एंकर मानक गुप्ता कहते हैं, "इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार कहते हैं कि मैंने एनडीए छोड़ दिया है. जब उनके पूछा गया कि बीजेपी के साथ क्या दिक्कत हो रही थी तो उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब बाद में देंगें."

इस वीडियो में आगे नीतीश कुमार के बयान को दिखाया जाता है, जिसमें वह कहते हैं, "लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सारे विधायक और विधान परिषद के सदस्यों और पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग हुई और सब लोगों की इच्छा यही थी कि हम लोगों को एनडीए छोड़ देना चाहिए. एनडीए छोड़ने का निर्णय सब लोगों की इच्छा थी, हमने उसी को स्वीकार कर लिया."



फेसबुक पर यही वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (आर्कइव लिंक)



फैक्ट चेक

बूम ने अपनी फैक्ट चेक में पाया कि वायरल न्यूज रिपोर्ट अभी की नहीं, बल्कि साल 2022 की है जब नीतीश कुमार एनडीए का दामन छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. हमें न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के यूट्यूब चैनल पर 2022 में पोस्ट किए गए नीतीश कुमार के बयान का वीडियो भी मिला जो वायरल क्लिप में भी है. 

Full View

साथ ही न्यूज 24 के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो की पूरी रिपोर्ट भी मिली जो 49 मिनट की है. इसी रिपोर्ट की एक छोटी क्लिप को अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है जोकि 2022 का है. 

Full View

इसके अलावा हमें नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने और इंडिया गठबंधन में शामिल होने की कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. बूम की फैक्ट चेक में नीतीश कुमार का अभी एनडीए छोड़ने को लेकर किया जा रहा दावा गलत पाया गया.

Tags:

Related Stories