इंस्टाग्राम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक न्यूज रिपोर्ट की क्लिप (आर्कइव लिंक) को वायरल किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने एनडीए को छोड़ने का फैसला किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'कंफर्म हो गया राहुल गांधी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री.'
हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 24 की रिपोर्ट के जिस क्लिप को वायरल किया जा रहा है उसमें एंकर मानक गुप्ता कहते हैं, "इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार कहते हैं कि मैंने एनडीए छोड़ दिया है. जब उनके पूछा गया कि बीजेपी के साथ क्या दिक्कत हो रही थी तो उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब बाद में देंगें."
इस वीडियो में आगे नीतीश कुमार के बयान को दिखाया जाता है, जिसमें वह कहते हैं, "लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सारे विधायक और विधान परिषद के सदस्यों और पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग हुई और सब लोगों की इच्छा यही थी कि हम लोगों को एनडीए छोड़ देना चाहिए. एनडीए छोड़ने का निर्णय सब लोगों की इच्छा थी, हमने उसी को स्वीकार कर लिया."
फेसबुक पर यही वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (आर्कइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी फैक्ट चेक में पाया कि वायरल न्यूज रिपोर्ट अभी की नहीं, बल्कि साल 2022 की है जब नीतीश कुमार एनडीए का दामन छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. हमें न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के यूट्यूब चैनल पर 2022 में पोस्ट किए गए नीतीश कुमार के बयान का वीडियो भी मिला जो वायरल क्लिप में भी है.
साथ ही न्यूज 24 के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो की पूरी रिपोर्ट भी मिली जो 49 मिनट की है. इसी रिपोर्ट की एक छोटी क्लिप को अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है जोकि 2022 का है.
इसके अलावा हमें नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने और इंडिया गठबंधन में शामिल होने की कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. बूम की फैक्ट चेक में नीतीश कुमार का अभी एनडीए छोड़ने को लेकर किया जा रहा दावा गलत पाया गया.