करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत के लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस घोषणा से नाराज लोगों ने शेखावत के साथ मारपीट की.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो इसी साल के अप्रैल महीने का है. तब करणी सेना के राज शेखावत बीजेपी नेता परषोत्तम रूपाला द्वारा राजपूतों के बारे में दिए गए एक बयान को लेकर बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने गुजरात पहुंचे थे. वहां अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी पगड़ी उतारने की कोशिश की थी. इस वीडियो का हाल की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि बीते 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इसी बीच करणी सेना प्रमुख राज शेखावत का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का इनाम देने की घोषणा की.
आपको बताते चलें कि पिछले साल 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या की भी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसी का हवाला देते हुए राज शेखावत ने बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस अधिकारी को इनाम देने की घोषणा की.
वायरल वीडियो में राज शेखावत के साथ कुछ लोग धक्का-मुक्की करते और उनकी पगड़ी खींचते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'बिश्नोई इनकाउंटर पर एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रु. की घोषणा करने वाले.. राज शेखावत. को करणी सेना ने पूर्ण राशि प्रदान की.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'विश्नोई एनकाउंटर पर एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रु. की घोषणा करने वाले... को जनता ने पूर्ण राशि प्रदान की. इस घटिया बंदे के साथ यही होना चाहिए था?'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: यह घटना अप्रैल की है
संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें अप्रैल 2024 की कई खबरें मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो का जिक्र किया गया था. TV9 राजस्थान की वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता परषोत्तम रूपाला के राजपूतों पर की गई एक टिप्पणी को लेकर आक्रोशित करणी सेना के नेताओं ने गांधीनगर स्थित बीजेपी मुख्यालय, कमलम का घेराव करने का एलान किया था. इसी सिलसिले में राज शेखावत गुजरात पहुंच रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही रोक लिया.
इसी दौरान राज शेखावत के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की और उनकी पगड़ी उतारने की कोशिश की.
इस घटना से संबंधित खबरें यहां, यहां, यहां और यहां देखी जा सकती हैं, इन सभी में वायरल वीडियो के विजुअल्स मौजूद हैं.
तब इस वीडियो को राज शेखावत ने अपने आधिकारिक एक्स पर भी शेयर किया था.
असल में भाजपा नेता परषोत्तम रूपाला ने 22 मार्च 2024 को राजकोट में एक सभा में बोलते हुए कहा था कि तत्कालीन 'महाराजाओं' ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के उत्पीड़न के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी. जिसके बाद राजपूत समाज के बीच काफी विवाद उतपन्न हो गया था. हालांकि बाद में इस बयान के लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. इससे साफ है कि अप्रैल में हुई घटना के वीडियो को हालिया बताकर गलत दावा किया जा रहा है.