फैक्ट चेक

बाराबंकी के लॉ कॉलेज में नकल का पुराना वीडियो UPSC परीक्षा के दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि सिविल सेवा परीक्षा में नकल के दावे से वायरल वीडियो फरवरी 2024 में बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज में आयोजित एलएलबी परीक्षा में कराई गई सामूहिक नकल का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

24 March 2025 3:28 PM IST

fact Check : यूपी, बिहार, झारखंड में नकल

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड राज्यों में सिविल सेवा परीक्षा में नकल के दावे से वीडियो वायरल हो रही है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के लॉ कॉलेज में फरवरी 2024 में आयोजित एलएलबी परीक्षा के दौरान हुई सामूहिक नकल का है.

वायरल वीडियो में एक परीक्षा केंद्र के वीडियो को देखा जा सकता है, जिसमें छात्र परीक्षा के दौरान नकल कर रहे हैं जबकि एक शख्स वीडियो की लाइव रिकॉर्डिंग कर रहा है. 

फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यूपी, बिहार, झारखंड के आईएएस परीक्षा केंद्र ! भारतीय का भविष्य.'


आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक

वीडियो को रिकॉर्ड कर रहे शख्स ने स्थान का नाम सिटी लॉ कॉलेज, बाराबंकी बोला है, जिससे संकेत लेकर गूगल पर सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली News 24 की वीडियो रिपोर्ट मिली.  

न्यूज 24 की 29 फरवरी 2024 की वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित सिटी लॉ कॉलेज का है. इसे शिवम सिंह नाम के एक लॉ स्टूडेंट द्वारा बनाया गया है. शिवम सिंह बाराबंकी के टीआरसी लॉ कॉलेज का छात्र है, जिसने 27 फरवरी 2024 को अपने परीक्षा केंद्र सिटी लॉ कॉलेज में पहुंचकर परीक्षा में चल रही सामूहिक नकल का वीडियो फेसबुक पर लाइव कर दिया था. 


Full View


ईटीवी भारत की 28 फरवरी 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, टीआरसी लॉ कॉलेज के छात्र शिवम सिंह 21 फरवरी को अपना प्रवेश-पत्र लेने कॉलेज पहुंचे. प्रिंसिपल ने उनसे नकल कराने की पेशकश करते हुए रुपये जमा कराने को कहा. छात्र के इनकार करने पर उसका प्रवेश-पत्र रोक दिया गया. इसके बाद 26 फरवरी को जब वह दोबारा प्रवेश-पत्र लेने कॉलेज पहुंचा, तब उसे कहा गया कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश-पत्र मिलेगा. परीक्षा के दिन जब छात्र सिटी लॉ कॉलेज में पहुंचा तब वहां नकल चल रही थी. इसके बाद छात्र ने घटना का वीडियो बनाकर लाइव कर दिया. 

अमर उजाला की 8 मार्च 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, सामूहिक नकल का मामला वायरल होने के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया था. समिति द्वारा की गई कार्रवाई के अंतर्गत सिटी लॉ कॉलेज को 6 साल तक परीक्षा केंद्र न बनाने का निर्णय लिया गया था. कॉलेज पर दो लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया था. 

Tags:

Related Stories