सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में नीतीश कुमार कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए गठबंधन को चुनावों में फायदा दिलाने के लिए पहलगाम हमले और हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट की साजिश रची.
बूम ने जांच मे पाया कि वायरल वीडियो में कई विसंगतियां मौजूद है, जिनसे संकेत मिलता है कि यह वीडियो एआई द्वारा तैयार किया गया है. वीडियो पर टेक्स्ट "Source: DD News" का टेढ़ा-मेढ़ा दिखना और कृत्रिम हाव-भाव जैसी कई विसंगतियों को देखा जा सकता है.
क्या है वायरल दावा ?
X यूजर @InsiderWB ने 41 सेकंड के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "बिहार के संभावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम अपने हालिया संबोधन में खुलेआम दावा किया है कि पहलगाम और नई दिल्ली की घटनाओं के कारण ही एनडीए गठबंधन चुनाव जीत पाया..."
पड़ताल में क्या मिला ?
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एआई-जनरेटेड है और यह नीतीश कुमार के उन बयानों को गलत तरीके से पेश करता है, जो उन्होंने बिहार चुनाव से महीनों पहले दिए गए एक भाषण में किए थे.
टेक्स्ट ओवरले का मुड़ना एआई मैनिप्युलेशन का संकेत
वायरल क्लिप में “Source: DD News” लिखा टेक्स्ट साफ तौर पर हिलता, मुड़ता और अपने आकार में बदलाव करता दिखाई दे रहा है, यह ऐसी गड़बड़ी है जो अक्सर एआई से बनाए गए या एडिट किए गए वीडियो में देखी जाती है.
अकाउंट से पहले भी शेयर किए गए कई डीपफेक वीडियो
एक्स हैंडल @InsiderWB ने पहले भी भारतीय नेताओं और सैन्य अधिकारियों के कई फर्जी वीडियो पोस्ट किए हैं. बूम ने अकाउंट से शेयर किए गए कई डीपफेक वीडियो का फैक्ट चेक किया है. जिन्हें यहां और यहां पढ़ा जा सकता है.
मूल वीडियो में नहीं ऐसा कोई बयान
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें जदयू के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव किया गया नीतीश कुमार का मूल वीडियो मिला. वीडियो में 23:39 से 32:41 मिनट की अवधि के बीच नीतीश को वायरल क्लिप में दिख रही पोशाक और मंच पर भाषण देते हुए देखा जा सकता है. हमने नीतीश के भाषण को सुना, इस दौरान नीतीश ने कहीं भी पहलगाम घटना, दिल्ली ब्लास्ट का उल्लेख नहीं किया और न ही मोदी और शाह के ऊपर कोई आरोप लगाया.


