HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड को सांप्रदायिक रंग देकर पेश किया जा रहा है

बूम ने पाया कि आरोपी युवक का नाम साहिल गहलोत और उसके पिता का नाम वीरेंद्र सिंह है. इस हत्याकांड में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

By - Mohammad Salman | 16 Feb 2023 10:12 AM GMT

दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस नित नए ख़ुलासे कर रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी साहिल गहलोत ने अपना ज़ुर्म कबूल कर लिया है. इस बीच, सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड को 'लव जिहाद' का मामला बताकर शेयर किया जा रहा है और आरोपी को मुस्लिम समुदाय से जोड़कर उसका नाम मोहम्मद साहिल बताया जा रहा है.

हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि निक्की यादव हत्याकांड के आरोपी का नाम साहिल गहलोत है, और हिन्दू धर्म से है.

दिल्ली के नजफ़गढ़ इलाक़े में 23 साल की निक्की यादव की हत्या कर उसके शव को फ्रिज में रखने का मामला सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 9-10 फ़रवरी की दरम्यानी रात को साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. दिल्ली पुलिस ने 14 फ़रवरी को फ्रिज से निक्की यादव का शव बरामद किया था. पुलिस ने बुधवार को साहिल गहलोत को गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया है. और आगे की पूछताछ के लिए उसको 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

एक फ़ेसबुक यूज़र ने निक्की यादव मर्डर से जुड़ी एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “माशाल्लाह...! टुकड़े टुकड़े कर के फ्रिज़ में दफ़नाया...निक्की यादव और मोहम्मद साहिल की सेकुलर प्रेम-कहानी का आसमानी अंत..”


पोस्ट यहां देखें.

एक अन्य यूज़र ने पोस्ट में लिखा, “लव जिहाद में फंसाकर निक्की यादव की जेहादी साहिल ने हत्या कर दी...”


पोस्ट यहां देखें.

अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

इसके अलावा, दक्षिणपंथी वेबसाइट ऑप इंडिया ने भी इस घटना पर रिपोर्ट प्रकाशित की. ऑप इंडिया ने भ्रांति फ़ैलाने के उद्देश्य से पूरी रिपोर्ट में कहीं भी आरोपी युवक का पूरा नाम नहीं लिखा. रिपोर्ट में केवल साहिल लिखा गया है.

ज़ी न्यूज़ ने चलाई दिल्ली में पुराने वाहनों पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने की फ़र्ज़ी ख़बर

फ़ैक्ट चेक

बूम ने निक्की यादव हत्याकांड से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को खंगाला तो पाया कि आरोपी का पूरा नाम साहिल गहलोत है, नाकि मोहम्मद साहिल.

आज तक, एबीपी न्यूज़, दैनिक भास्कर और इंडिया टीवी सही कई मीडिया रिपोर्ट्स में अपनी गर्लफ्रेंड की मोबाइल चार्जर की केबल से गला घोंटकर हत्या करने वाले युवक का नाम साहिल गहलोत बताया गया है.

इन रिपोर्ट्स में कहीं भी इस हत्याकांड में सांप्रदायिक कोण होने का ज़िक्र नहीं किया गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई हिंदी ने क्राइम ब्रांच दिल्ली के डीसीपी सतीश कुमार के बयान को ट्वीट किया जिसमें डीसीपी ने आरोपी का नाम साहिल गहलोत बताया.

हमें जांच के दौरान क्राइम ब्रांच दिल्ली का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में क्राइम ब्रांच ने प्रेस रिलीज़ जारी किया था. इस प्रेस रिलीज़ में आरोपी का नाम साहिल गहलोत और पिता का नाम वीरेंद्र सिंह बताया गया है जोकि दिल्ली के मित्राओं गांव के निवासी हैं.



क्राइम ब्रांच दिल्ली ने प्रेस रिलीज़ में कहीं भी इस मामले में किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल होने का ज़िक्र नहीं किया है.

हमें अपनी जांच के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें आरोपी के दो रिश्तेदारों के हवाले से साहिल गहलोत को समुदाय से बहिष्कृत करने की बात कही गई है.

इस रिपोर्ट में, जयवीर सिंह गांधी और हवा सिंह के हवाले से कहा गया है, "उसके अपराध के सामने आने और पुलिस द्वारा उसे गिरफ़्तार किए जाने के बाद से हमारे परिवार या गांव से कोई भी उससे (गहलोत) न तो मिला है और न ही उसे कोई समर्थन दिया है. महिला की हत्या जैसा अपराध हमारे समाज में स्वीकार्य नहीं है. और इसीलिए हमने उसका बहिष्कार किया है.”

मेरठ में महिला से रेप की कोशिश करने वाला शख़्स मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दू है

Related Stories