सोशल मीडिया पर एक बिल्डिंग से निकल रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाने का एक वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि यह नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) के 6 आरोपी हैं और झारखंड के देवघर के कांग्रेस कार्यालय में छुपे हुए थे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पटना के लोक नारायण जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल का है. 23 जून 2024 को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) गिरफ्तार किए गए नीट एग्जाम के 6 आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आई थी.
गौरतलब है कि बीते दिनों देश में कुछ प्रमुख परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्था एनटीए सवालों के घेरे में आ गई. एनटीए ने 5 मई 2024 को नीट यूजी परीक्षा कराई थी, जिसका रिजल्ट 4 जून 2024 को जारी किया गया. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थियों ने कई तरह के सवाल खड़े किए. एनटीए की मार्किंग स्कीम और एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए. इसके बाद CSIR-UGC-NET और नीट पीजी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं.
केंद्र सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच CBI को सौंपी है. CBI की टीमें अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही हैं. अब तक देश के 5 राज्यों से 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पटना में पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध शाखा की 6 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. बिहार राज्य की आर्थिक अपराध इकाई ने झारखंड के देवघर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया जिन्हें 23 जून 2024 को मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था.
बिहार से गिरफ्तार किए गए इन्हीं 6 आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यालय में छिपे होने के गलत दावे से शेयर किया गया है.
एक एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नीट पेपर लीक के 6 आरोपी झारखंड के देवघर के कांग्रेस कार्यालय में छुपे हुए थे.'
एक अन्य यूजर (आर्काइव पोस्ट) ने वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, 'नीट पेपर लीक के 6 आरोपी झारखंड के देवघर के कांग्रेस कार्यालय में छुपे हुए थे. घटना के तह में जायेंगे तो पता चलेगा कि इंडी वाले ही निकलेंगे जो मोदी सरकार को बदनाम करने के चक्कर में साजिश रचे हैं.'
दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो में एएनआई का लोगो का था. इसी से संकेत लेकर सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स अकाउंट पर 23 जून 2024 का यह वीडियो मिला. इसमें बताया गया कि UG NET मामले में गिरफ्तार हुए 6 आरोपियों की मेडिकल जांच होने के बाद उन्हें पटना के LNJP अस्पताल से ले जाया गया. बिहार पुलिस ने 21 जून को झारखंड के देवघर से आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए LNJP अस्पताल पहुंची थी. EOU ने मेडिकल कराने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था और उसके बाद सभी को जेल भेज दिया.
एबीपी बिहार पर भी पर इस घटना की वीडियो रिपोर्ट देखी जा सकती है.
वीडियो में दिख रहे पटना के LNJP अस्पताल को गूगल मैप पर शेयर की गई तस्वीर में भी देखा जा सकता है.