HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह को मार्गदर्शक मंडल में शामिल किए जाने के दावे का फैक्ट चेक

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह 2014 से ही बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा हैं.

By - Shefali Srivastava | 14 Jun 2024 4:26 PM IST

कांग्रेस की केरल इकाई समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स एक स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल कर दिया गया है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि दोनों ही साल 2014 से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा हैं. 

कांग्रेस की केरल इकाई @INCKerala ने एक्स पर बीजेपी की वेबसाइट के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा, 'Modi and Rajnath Singh officially entered Marg Darshak Mandal according to BJP's website. Is this indication that the floor test is going to fail and is this a dry run of the page post the disaster?'

हिंदी अनुवाद: बीजेपी की वेबसाइट के अनुसार मोदी और राजनाथ सिंह आधिकारिक तौर पर मार्गदर्शक मंडल में शामिल हो गए हैं. क्या यह संकेत है कि फ्लोर टेस्ट विफल होने जा रहा है?  

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

फेसबुक पर एक यूजर ने इसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से जोड़ते हुए लिखा, 'बिग ब्रेकिंग मोहन भागवत के बयान के बाद बीजेपी ने नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह को मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया चित्र सोर्स- BJP की आधिकारिक वेबसाइट'


पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह साल अगस्त 2014 से ही बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं.

बूम को वायरल दावे की पड़ताल में पता चला कि अगस्त 2014 में बीजेपी की ओर से मार्गदर्शक मंडल की घोषणा हुई थी. तब इसमें पांच नेताओं के नाम शामिल थे- अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह. इसे पार्टी को दिशा देने के उद्देश्य से बनाया गया था. इस संबंध में बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी की थी.

28 अगस्त 2014 को जारी प्रेस रिलीज में बताया गया था कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की गतिविधियों के मार्गदर्शन के लिए निम्न वरिष्ठ नेताओं की मार्गदर्शक मंडल के नाते नियुक्ति की है- अटल बिहारी वाजपेयी,नरेंद्र भाई मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और राजनाथ सिंह.


प्रेस रिलीज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

दरअसल, 2014 में अमित शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी में कई अहम बदलाव हुए थे. पार्टी में नए संसदीय बोर्ड का गठन हुआ था, जो कि फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है. इसमें वाजपेयी, आडवाणी और जोशी तीनों के नाम हटा दिए गए थे. इसकी जगह उन्हें मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा बनाया गया था. इस संबंध में हमें इंडिया टुडे की 27 अगस्त 2014 को प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली. इसमें बताया गया कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड से तीनों वरिष्ठ नेताओं के नाम हटाए जाने के साथ ही पार्टी में एक युग का अंत हो गया है.


रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 12 सदस्यीय नए संसदीय बोर्ड में नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के नाम शामिल हैं. 

इसके अलावा बूम को Wayback Machine पर साल 2021 का बीजेपी की वेबसाइट के मार्गदर्शक मंडल पेज का आर्काइव वर्जन मिला. इसमें नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के नाम शामिल हैं.



Tags:

Related Stories