फैक्ट चेक

प्रयागराज में नाग वासुकि मन्दिर की मूर्ति के रूप में वायरल तस्वीर का सच क्या है?

बूम ने पाया की दावा ग़लत है. मूर्ति की वायरल तस्वीर कर्नाटक में उत्सव रॉक गार्डन के एक आर्टिस्टिक बनियान ट्री की है.

By -  Rohit Kumar |

9 Jun 2022 8:51 PM IST

प्रयागराज में नाग वासुकि मन्दिर की मूर्ति के रूप में वायरल तस्वीर का सच क्या है?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि यह प्रयागराज के नाग वासुकि मन्दिर की मूर्ति की है. वायरल तस्वीर फ़ेसबुक और ट्विटर पर ख़ूब शेयर की जा रही है.

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है.

एक फ़ेसबुक यूज़र ओमप्रकाश शर्मा ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया है कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नाग वास्तु मंदिर की मूर्ति है. 


एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र माखन सिंह तंवर ने भी यही दावा करते हुए तस्वीर को शेयर किया है.

Full View

एक अन्य ट्विटर यूज़र यह मूर्ति एक ही पत्थर को काटकर बनाई गई है कैसे बनाई, यह भगवान जाने, बनाने वाला नाग वासुकि मन्दिर, प्रयाग ?
देखने से बरगद का पेड़ ?जी नही ये नक्कासी पत्थर पर कि गयी है
सनातन धर्म मे ऐसी ऐसी चीजे है जिसे देख कर वैज्ञानिक की समझ से परे लेकिन समझ नही पाते कि ये बना कैसे गई ??? pic.twitter.com/GEdLgx4qQx

— Rashmi Sharma ??(Hindu Mossad) (@SharmaRashmi17) June 8, 2022

फै़क्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल करने के लिए सम्बंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया. हमने पाया कि वायरल तस्वीर प्रयागराज के नाग वासुकि मन्दिर की नहीं, बल्कि कर्नाटक के उत्सव रॉक गार्डन में एक आर्टिस्टिक बनियान ट्री की है.

उत्सव रॉक गार्डन एक समकालीन मूर्तिकला संग्रहालय है. उत्सव रॉक गार्डन की इस अधिकारिक वेबसाइट पर इन तस्वीरों को "Artistic Banyan Tree" के रूप में देखा जा सकता है.


आगे जांच करने पर हमें यूट्यूब पर कुछ वीडियो दिखे. उत्सव रॉक गार्डन के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस 1 मिनट 58 सेकंड के इस वीडियो में भी Artistic Banyan Tree को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है.


अब हम दोनों तस्वीरों को एक साथ दिखा रहे है. आप इनमें समानता देख सकते हैं.


हिमाचल में हुई बस दुर्घटना का फ़ोटो उत्तराखंड बताकर सोशल मीडिया पर वायरल

Tags:

Related Stories