सोशल मीडिया पर हरिद्वार के हर की पौड़ी के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि 'हर की पौड़ी' के राम घाट पर एक मुस्लिम व्यक्ति अपना नाम बदल कर ढाबा चला रहा था और हिन्दू तीर्थयात्रियों को खाने में नॉन वेज मिलाकर खिलाता था. वायरल वीडियो में कुछ लोग भगवा कपड़े पहने एक व्यक्ति को घेर कर खड़े हैं और उस पर हिन्दुओं के विरुद्ध साजिश और उनके धर्म भ्रष्ट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस के हवाले करने की बात कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो में दिख रहे व्यक्ति पर हिन्दू तीर्थयात्रियों के खाने में नॉन वेज मिलाने के दावे से यह वीडियो बहुत शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल दावा ग़लत है. आरोपी का नाम चुन्नू है और वह एक मुस्लिम व्यक्ति है. वह हिन्दू मालिक के ढाबे में काम करता था लेकिन खाने में नॉन वेज मिलाकर बेचने जैसा कोई मामला नहीं है. स्थानीय चौकी इंचार्ज आनंद मेहरा ने भी खाने में नॉन वेज मिलाकर बेचने की बात को फेक बताया है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह राम घाट हर की पौड़ी हरिद्वार के ऊपर ही है जहां आप बहुत सारे ढाबे वगैरा देखते हैं। मुसलमान भगवा कपडे पहनकर खाने में मीट ग्रेवी डालकर खिला रहे हैं."
फ़ेसबुक पर इसी वीडियो को समान दावे से कई यूज़र्स ने शेयर किया है जिसे यहां देख सकते हैं.
बूम को यह वीडियो हरिद्वार में मुस्लिम द्वारा खाने में मीट की ग्रेवी मिलाने के दावे से व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर भी प्राप्त हुआ है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो को बारीकी से देखा तो उसमें बोल रहा एंकर अपने चैनल का नाम 'सबसे तेज प्रधान टाइम्स' बोलता है. फ़ेसबुक पर इस नाम से सर्च करने पर 'सबसे तेज प्रधान टाइम्स' नाम से एक पेज मिला जिसपर 09 मई 2023 को वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन मिला. वीडियो में बोल रहा रहा व्यक्ति कहता है कि हर की पौड़ी एक प्रतिबंधित क्षेत्र है, यहां गैर हिन्दू कोई काम नहीं कर सकता है. एक मुस्लिम यहां हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहा है. इसके बाद वह वहां मौजूद लोगों से बात करने लगता है.
वीडियो में आगे एक व्यक्ति हाथ में आधार कार्ड लेकर भगवा कपड़ें पहने आरोपी का नाम चुन्नू और उसके पिता का नाम मुहम्मद मुनीर बताता है. इस पूरी वीडियो में कहीं भी कोई खाने में नॉन वेज मिलाने का जिक्र नहीं करता है.
बूम ने इसके बाद हर की पौड़ी पुलिस से संपर्क किया तो चौकी इंचार्ज आनंद मेहरा ने बताया कि "खाने में नॉन वेज मिलाकर बेचने की बात पूरी तरह गलत है. एक हिन्दू ने अपने होटल में काम करने के लिए एक मुस्लिम कर्मचारी रखा हुआ था. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने पूछताछ की तो ऐसा कुछ नहीं निकला. कर्मचारी इस घटना के बाद वहाँ से चला गया है."
बूम ने इसके बाद मौके पर मौजूद कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी से बाद कि तो उन्होंने बताया कि, "कुछ दिन पहले एक मुस्लिम को हमने पकड़ा जिसका आधार कार्ड में नाम चुन्नू था और उसके पिता का नाम मुहम्मद मुनीर था. वह एक हिन्दू व्यक्ति के होटल में काम करता था. वह खाना नहीं बनाता था ना हि बर्तन धुलता था, सिर्फ आवाज लगाकर यात्रियों को खाने के लिए बुलाता था. इस मामले में हमने बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति को काम पर रखने के लिए 500 रुपये जुर्माने का नोटिस होटल के मालिक को और 500 रुपये का नोटिस मुस्लिम व्यक्ति को दिया था."
आगे उन्होंने बताया कि, "ऐसा नहीं है कि यहां अन्य समुदाय का व्यक्ति काम नहीं कर सकता, लेकिन वो बिना पुलिस वेरिफिकेशन के ऐसा कर रहा था इसलिए हमने नोटिस दिया. नॉन वेज खाने में मिलाकर बेचने का दावा गलत है. ऐसा कुछ नहीं था."
बूम ने इसके बाद सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया तो इंडिया टीवी की 10 मई 2023 की एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक हरिद्वार में हर की पौड़ी में एक व्यक्ति हिन्दू बनकर रेस्टोरेंट चला रहा था. आरोपी ने खुद को चुन्नू बताया लेकिन उसके आधार कार्ड में उसके पिता का नाम मोहम्मद मुनीर लिखा था. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पूरी रिपोर्ट में कहीं भी आरोपी द्वारा खाने में नॉन वेज मिलाकर हिन्दू तीर्थयात्रियों को खिलाने का कोई जिक्र नहीं था.
केरल में मुस्लिमों द्वारा मंदिर तोड़े जाने के फ़र्ज़ी दावे से वायरल हुआ पुराना वीडियो