HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

लंदन में RJ सायमा की तस्वीर को हिजाब समर्थक मुस्कान खान बताकर शेयर किया गया

यह तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि कर्नाटक की नई कांग्रेस सरकार ने मुस्कान खान को लंदन में आरामदायक जीवन का इनाम दिया है.

By - Archis Chowdhury | 16 Jun 2023 8:33 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें एक युवती चश्मा पहने हुए पोज़ देती हुई नज़र आ रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह कर्नाटक की हिजाब समर्थक मुस्कान खान है जो लंदन में एक तस्वीर के लिए पोज़ देती हुई दिख रही है.

वायरल तस्वीर के साथ शेयर किये किए गए कैप्शन में कहा गया है कि मुस्कान खान को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा पिछली भारतीय जनता पार्टी सरकार के ख़िलाफ़ उनके विरोध के बदले में इनाम के तौर पर लंदन में एक आरामदायक जीवन दिया गया है.

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला रेडियो मिर्ची रेडियो जॉकी सायमा रहमान है, न कि मुस्कान खान.

फ़रवरी 2022 में, मुस्कान खान ने कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध का विरोध किया था. उस समय उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह के सामने खड़ा दिखाया गया था, जो उन्हें परेशान करते हुए देखे गए थे. इस वीडियो के सामने के बाद मुस्कान सुर्ख़ियों में रही थीं.

एक ट्विटर यूज़र ने अपने ब्लूटिक हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में जींस-हूडी और चश्मा पहने हुए और दूसरी तस्वीर में हिजाब पहने युवती की तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, “हिजाब अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली ये लड़की 'मुस्कान' याद है? यह भी बताती थी कि हम इतने अमीर नही की दूसरे कॉलेज चले जाएं वह अब लंदन में है। कर्नाटक में भाजपा के विरोध के बाद करियर और जीवन सेट! सरकार बदली, काम हुआ, टूलकिट पूरा.”



ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.



ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल 

इसी दावे के साथ तस्वीर फ़ेसबुक पर भी शेयर की जा रही है.



पोस्ट यहां देखें.

सुदर्शन न्यूज़ ने दिल्ली के पहाड़गंज में आत्महत्या के प्रयास को सांप्रदायिक रंग दिया

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर चलाया तो हमें हमें रेडियो मिर्ची आरजे सायमा रहमान के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 6 जून, 2023 के एक ट्वीट में वही चश्मे वाले तस्वीर मिली जो मुस्कान खान बताकर शेयर की जा रही है. ट्वीट में लंदन के अलग-अलग हिस्सों में आरजे सायमा की अन्य तस्वीरें भी हैं.

सायमा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया, “लंदन ख़ूबसूरत है”

हमने इन तस्वीरों की आपस में तुलना की और पाया कि ये एक ही युवती को दिखाती हैं. हमने सायमा की अन्य तस्वीरों का भी तुलनात्मक विश्लेषण किया और पाया कि तस्वीरें सायमा की हैं, न कि मुस्कान खान की.


बूम ने आरजे सायमा और मुस्कान खान से संपर्क किया है. हमें उनका जवाब मिलते ही रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जायेगा.

केदारनाथ में यात्रियों के साथ मारपीट की घटना फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल

Related Stories