सोशल मीडिया पर लिफ्ट में एक बच्चे के फंसने की वजह से मौत का विचलित करने वाला वीडियो वायरल है. सोशल मीडिया यूजर 30 जुलाई 2024 की घटना बताकर इसे बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2020 में मुंबई के धारावी की एक घटना का है. तब एक सोसाइटी में पांच साल के बच्चे की लिफ्ट में फंसने की वजह से मौत हो गई थी.
वर्तमान में वायरल वीडियो के आधार पर न्यूज वेबसाइट जी न्यूज (आर्काइव लिंक) और महाराष्ट्र टाइम्स (आर्काइव लिंक) ने भी इस पर रिपोर्ट शेयर की.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वेरिफाइड यूजर ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'जिम्मेदार कौन..? बेहद परेशान करने वाला वायरल वीडियो मुंबई के धारावी इलाके से, लिफ्ट दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत. घटना 30 जुलाई शाम 6:59 बजे की है. कृपया लिफ्ट में बच्चों को अकेला न छोड़े.'
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है जिस पर इसकी रिकॉर्डिंग का समय और तारीख लिखी हुई थी. इसे देखने पर पता चला कि घटना 28 दिसंबर 2020 को दोपहर 12:43:45 की है.
(वीडियो का स्क्रीनशॉट)
हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया. हमें न्यूज वेबसाइट The Sun की 1 दिसंबर 2020 की एक रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा 28 नवंबर 2020 को मुंबई के धारावी की एक सोसाइटी में हुई थी. इसमें 5 साल के एक बच्चे मोहम्मद हुजैफा शेख की मौत हो गई थी.
हमने घटना से जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट आजतक की 29 नवंबर 2020 की एक रिपोर्ट मिली.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना धारावी के घोषी शेल्टर बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, तीन भाई-बहन खेलते हुए ग्राउंड फ्लोर से चौथे फ्लोर के लिए लिफ्ट में चढ़े और लिफ्ट का बटन दबा दिया. कुछ ही देर में लिफ्ट चौथे फ्लोर पर पहुंच गई.
लिफ्ट का गेट खुलने के बाद पहले दोनों लड़कियां बाहर निकली और सबसे बाद में हुजैफा बाहर निकलने लगा. जैसे ही हुजैफा बाहर निकलने को हुआ, लिफ्ट के बाहर लगा लकड़ी का दरवाजा बंद हो गया और हुजैफा लिफ्ट के दरवाजे और लकड़ी के दरवाजे के बीच गैप में फंस गया. थोड़ी ही देर में लिफ्ट नीचे की ओर चल पड़ी और हुजैफा उसमें फंसता हुआ नीचे चला गया.
हादसे के सीसीटीवी फुटेज के साथ समाचार एजेंसी एएनआई ने भी 29 नवंबर 2020 को एक्स पर पोस्ट किया था. इसके कैप्शन में लिखा था, 'मुंबई पुलिस के मुताबिक, "मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार दोपहर एक लिफ्ट दुर्घटना में पांच साल के बच्चे की कुचलकर मौत हो गई. वह चौथी मंजिल पर स्थित अपने घर के लिए लिफ्ट से गया था और बाहर निकलते समय उसके इनर और आउटर डोर के बीच फंस गया".'