भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह की एक पुरानी तस्वीर उनके निधन के बाद अंतिम तस्वीर बताकर वायरल है.
बूम ने जांच में पाया कि मनमोहन सिंह की यह तस्वीर 2021 की है. वह इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे और तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उनसे मिलने पहुंचे थे. इसी तस्वीर को एडिट कर गलत दावा किया गया है.
मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ली आखिरी सांस, अस्पताल से आई उनकी आखिरी तस्वीर.'
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर पुरानी है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें अक्टूबर 2021 की कई मीडिया रिपोर्ट्स (द ट्रिब्यून, दैनिक भास्कर और जी न्यूज) में यह तस्वीर मिली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनमोहन सिंह की तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें बुखार के बाद कमजोरी की शिकायत थी. तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उनसे मिलने एम्स पहुंचे थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने मनसुख मंडाविया के मनमोहन सिंह से मिलने की खबर दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में शामिल तस्वीर में मनमोहन सिंह के पास मनसुख मंडाविया भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसी मूल तस्वीर में से मनसुख मंडाविया को क्रॉप कर तस्वीर को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
तब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मनसुख मंडाविया की मनमोहन सिंह के साथ की तस्वीर को बीजेपी का पब्लिसिटी स्टंट कहा था.
स्वास्थ्य कारणों के चलते अक्टूबर 2021 में अस्पताल में भर्ती होने के बाद मनमोहन सिंह सार्वजनिक मौके पर नजर आए थे. मनमोहन सिंह अगस्त 2023 में दिल्ली सर्विस बिल के मुद्दे पर राज्यसभा में वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए व्हीलचेयर से संसद पहुंचे थे, तब पीएम मोदी ने भी उनकी इस बात की तारीफ की थी.