सोशल मीडिया पर पुलिस के सामने खुद को तमंचा लगाए दिख रहे व्यक्ति का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स की तरफ से वीडियो को मुम्बई के मीरा रोड पर हुई हिंसा का बताते हुए इस झूठे साम्प्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि यही व्यक्ति हिंदुओं पर पत्थर मार रहा था.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2024 का, यूपी के मेरठ का है, जब एक घटना के आरोपी राशिद ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए अपने ऊपर बंदूक तान दी थी.
ग़ौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देश में हिंसा और बर्बरता की कम से कम छह घटनाएं रिपोर्ट हुई थीं, जिसमें महाराष्ट्र का मीरा रोड भी शामिल था, जहां 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसी संदर्भ से जोड़ते हुए मेरठ के इस वीडियो को मीरा रोड का बताकर झूठे दावे से वायरल किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में दिखाए जा रहे टेक्स्ट में लिखा है कि "ये वो ही है जिसने मीरा रोड पर हिंदुओं को पत्थर मार कर दंगे करवाये थे अब देख लो इनका हाल"
इंस्टाग्राम पर यूज़र ने "जय श्री राम" लिखते हुए ये वीडियो शेयर किया है.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस द्वारा दंगाइयों की पिटाई का वीडियो मुम्बई के मीरा रोड हिंसा से जोड़कर वायरल
फै़क्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें इस वीडियो के फ्रेम को शामिल किया गया था.
जी उत्तर प्रदेश, एबीपी न्यूज़, हिंदुस्तान टाइम्स और नवभारत टाइम्स की 27 जनवरी 2024 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में धारा 307 के तहत एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को देखकर आरोपी ने हवाई फायर किया और फिर अपनी ही कनपटी पर पिस्तौल तान कर आत्महत्या की धमकी देने लगा. बाद में पुलिस ने अपनी सूझबूझ से उसे काबू में किया."
रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र के मनीष प्रजापति ने दानिश और राशिद पर होटल में तमंचा दिखाकर धमकाने का मुकदमा कायम कराया था.
रिपोर्ट में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के हवाले से बताया कि राशिद ने फायरिंग भी की और खुद पर तमंचा तान कर आत्महत्या की धमकी भी दी. पुलिस ने बड़ी गंभीरता दिखाई और एक अनहोनी होने से रोक ली.
अमर उजाला पर इस घटना की वीडियो रिपोर्ट भी देखी जा सकती है.
इस घटना को लेकर में मेरठ पुलिस ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर बताया था कि "पुलिस द्वारा राशिद से तंमचा छीनकर कर उसे पकड़ लिया गया है और गिरफ्तार किया जा रहा है. राशिद के पास 32 बोर के दो तमंचे और कारतूस मिले हैं."