फैक्ट चेक

बालकनाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री घोषित नहीं किया गया, फ़र्ज़ी पत्र वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि बीजेपी राजस्थान ने पत्र को फ़र्ज़ी बताया है.

By - Rohit Kumar | 9 Dec 2023 5:15 PM IST

बालकनाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री घोषित नहीं किया गया, फ़र्ज़ी पत्र वायरल

भारतीय जनता पार्टी द्वारा बालक नाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री नियुक्त करने का दावा करने वाला पत्र फर्जी है. पत्र में यह भी झूठा दावा किया गया है कि किरोड़ी लाल मीना और दीया कुमारी को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि बीजेपी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. 

ग़ौरतलब है कि अभी नवंबर 2023 में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है. राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीट जीत कर बहुमत हासिल किया है, जिसमें बालकनाथ राजस्थान की तिजारा सीट से विधायक चुने गए हैं. बालकनाथ अलवर सीट से लाेकसभा सांसद थे और अभी गुरुवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद मीडिया में उनके सीएम बनने की अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं किरोड़ीलाल मीणा ने सवाई माधोपुर और दीया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट से जीत हासिल की है.

दिसम्बर 06, 2023 की तारीख वाले इस वायरल पत्र को बीजेपी के लेटरहेड की तरह बनाया गया है, जिसमें बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल भी बना हुआ है और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नाम वाला हस्ताक्षर भी है. पत्र राजस्थान और अन्य शहरों में स्थित बीजेपी के कार्यालयों को सम्बोधित करते हुए लिखा गया है. 

एक X (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने ये पत्र शेयर करते हुए लिखा," एक और योगी *बालकनाथ योगी* राजस्थान की मुख्यमंत्री शुभकामनाएं बधाई🎉🎊💐💐💐💐"

फे़सबुक पर भी बालकनाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने के दावे के साथ ये पत्र वायरल है. 



फै़क्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि बीजेपी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. 

वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए हमने बालकनाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने के दावे से सम्बंधित न्यूज़ रिपोर्ट सर्च कीं हमें कोई भी ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टी करती हो. 

इसके अलावा हमें बीजेपी राजस्थान के अधिकारिक X अंकाउट पर इस पत्र को लेकर दिसंबर 06, 2023 की पोस्ट मिली. जिसमें इस पत्र को फ़र्ज़ी बताया गया है.

हमने बीजेपी राजस्थान के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि ये पत्र पूरी तरह फ़र्ज़ी है. अभी तक मुख्यमंत्री और उपमंत्री के नामों को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. 

हांलाकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बालकनाथ राजस्थान के सीएम पद के लिए संभावित माने जा रहे प्रमुख चेहरों में से एक हैं. लेकिन बीजेपी ने अभी तक सीएम पद के लिए कोई अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है.

इसके अलावा बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया है.  राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है, जो विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा की जाएगी. 

इसके अतिरिक्त बालकनाथ ने भी मीडिया में चल रही चर्चाओं को लेकर अपने अधिकारिक X अंकाउट पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें. मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है."

Tags:

Related Stories