जाने-माने प्लेबैक सिंगर कुमार सानू का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई और उनको फिर से पाकिस्तान का वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) बनाने के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. वीडियो की मूल आवाज को हटाकर इसमें एआई जनेरेटेड वॉइस जोड़ी गई है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान को अगस्त 2023 को एक भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा हुई थी, तब से अभी तक वह अलग-अलग मामलों में जेल में हैं. 13 जुलाई 2024 को अवैध विवाह मामले में बरी होने के बाद 22 जुलाई को नए तोशखाना मामले में एक बार फिर से इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की रिमांड 7 दिन के लिए बढ़ा दी गई. इस मामले में अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी.
वायरल वीडियो में गायक कुमार सानू की आवाज में गाने के बोल हैं, 'इमरान खान को आजाद करायेंगे, वजीर-ए-आजम बनाएंगे, जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएंगे, नया पाकिस्तान बनाएंगे.'
एक सोशल मीडिया यूजर ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए अंग्रेजी कैप्शन के साथ लिखा, 'कुमार सानू ने इमरान खान के लिए गाना गाया.'
मूल अंग्रेजी कैप्शन - Kumar Sanu sing a song for Imran Khan
यह वीडियो यूट्यूब पर भी वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं. जाहिर है कि अगर कुमार सानू ने इमरान खान के लिए ऐसा कोई गीत गाया होता तो यह सुर्खियों में होता. हालांकि हमें कोई भी ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस वायरल दावे की पुष्टि करती हो.
इससे हमें कुमार सानू के इस वीडियो के एआई जनेरेटेड होने का संदेह हुआ है. गौर से देखने पर कुमार सानू के लिप्स मूवमेंट भी गीत के साथ मैच होते नहीं दिख रहे. हमने वीडियो और उसके ऑडियो को अलग-अलग कई एआई डिटेक्टर टूल पर चेक किया, जिनके रिजल्ट के अनुसार, वीडियो में सुनाई दे रही आवाज के एआई जनेरेटेड होने की संभावना है.
1. TrueMedia
एआई डिटेक्टर टूल TrueMedia के मुताबिक, वीडियो की वॉइस 100% एआई जनरेटेड है.
हमने वीडियो के ऑडियो को अलग करके इसे Loccus AI और Hive Moderation पर चेक किया.
2. Loccus AI
एआई डिटेक्टर टूल Loccus AI के मुताबिक वीडियो की वॉइस एआई जनेरेटेड प्रतीत होती है.
3. Hive Moderation
एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation के अनुसार भी वीडियो में शामिल वॉइस के एआई जनेरेटेड होने की संभावना 86% है.
इसके बाद हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च की मदद से मूल वीडियो की खोज की. दरअसल यह वीडियो क्लिप इसी साल ऑस्ट्रेलिया में हुए कुमार सानू के एक लाइव कॉन्सर्ट की है. यह कॉन्सर्ट आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में 5 मई 2024 को स्लीमन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ था. कुमार सानू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस इवेंट की जानकारी भी शेयर की थी.
हमें यूट्यूब पर कुमार सानू के इस कॉन्सर्ट के कई यूजर द्वारा अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड किए गए वीडियो मिले.
वीडियो में कहीं पर भी कुमार सानू पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लिए कोई गीत गाते सुनाई नहीं दे रहे हैं.