HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सलाखों के पीछे दिख रहीं CISF जवान कुलविंदर कौर की यह तस्वीर फेक है

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को अरेस्ट नहीं किया गया है और उनकी वायरल तस्वीर एडिटेड है.

By - Rohit Kumar | 14 Jun 2024 7:08 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री और नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद चर्चा में आईं CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीर में उन्हें जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है. बूम ने पाया कि तस्वीर फर्जी है.

गौरतलब है कि 6 जून 2024 को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी चेक के दौरान एक सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कथित रूप से कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था. घटना के बाद उनको सेवा से निलंबित कर दिया गया और मोहाली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'पब्लिसिटी के चक्कर मे करियर खराब करवा कर, चमचों की नई बुआ बनी कंगना रनौत.'


(आर्काइव पोस्ट)

फैक्ट चेक

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर असली नहीं है और इसे एडिट करके तैयार किया गया है.

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर सर्च किया. हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स (एबीपी न्यूज, एनडीटीवी) में यह वायरल तस्वीर मिली. यह तस्वीर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर घटना के बाद की है. वायरल तस्वीर को एडिट कर उसमें जेल की सलाखों को जोड़ दिया गया है. 

नीचे मूल तस्वीर और वायरल तस्वीर के बीच की तुलना देख सकते हैं. 


आजतक की 6 जून 2024 की मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कथित रूप से कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था. घटना के तुरंत बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया. कुलविंदर कौर किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा की गई बयानबाजी से नाराज थीं.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इसके बाद मामले में मोहाली पुलिस (एयरपोर्ट) ने सीआईएसएफ की शिकायत के आधार पर आरोपी महिला जवान कुलविंदर कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और धारा 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. सीआईएसएफ ने मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.

दि ट्रिब्यून के मुताबिक, दोनों जमानती अपराध हैं. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Tags:

Related Stories