HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

वीडियो में दिख रही महिला कोलकाता रेप पीड़िता की मां नहीं है

बूम ने पाया कि वीडियो में परेशान दिख रही महिला तान्या सिंह हैं, जिन्होंने कैंसर के कारण अपनी बेटी तिशा को खो दिया था.

By -  Srijit Das |

13 Sept 2024 3:19 PM IST

सोशल मीडिया पर श्मशान के अंदर शोकाकुल महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स महिला की पहचान कोलकता रेप पीड़िता की मां के रूप में कर रहे हैं. बता दें कि कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में 9 अगस्त को 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2024 यानी आरजी कर बलात्कार और हत्या की घटना से पहले का है. वीडियो में दिख रही महिला टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार की भाभी तान्या कुमार हैं. यह वीडियो मुंबई में उनकी बेटी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार के समय का है. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 18 जुलाई 2024 को तिशा का निधन हो गया था.

कोलकाता में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी पहचान उजागर करने वाली तस्वीरें और वीडियोज लगातार वायरल हो रहे हैं. इन्हें शेयर करने वालों में कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी शामिल हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगाने की कड़ी चेतावनी भी दी है. 

शुरूआती आदेशों के एक हफ्ते बाद भी फेसबुक, एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीड़िता का नाम सर्च करने पर हमें हजारों रिजल्ट मिले, जबकि भारतीय कानून के तहत यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़िता की पहचान उजागर करना गैरकानूनी है.

वायरल वीडियो में आरजी कर पीड़िता की तस्वीर के साथ अंतिम संस्कार का एक असंबंधित वीडियो है.



फैक्ट चेक: वीडियो में टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार की पत्नी हैं

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें 22 जुलाई 2024 का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला, जिसमें वीडियो में दिख महिला की पहचान तान्या कुमार के रूप में की गई थी. कैप्शन में बताया गया था कि वह अपनी बेटी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आई थीं.

यहां से हिंट लेकर हमने संबंधित कीवर्ड्स सर्च किए. सर्च करने पर हमें जुलाई 2024 के कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. साथ ही कई पैपराजी हैंडल्स ने भी इस घटना से जुड़े विजुअल्स को शेयर किया था.

पंजाब केसरी की मनोरंजन वेबसाइट तड़का बॉलीवुड के आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी 22 जुलाई 2024 को यह वीडियो पोस्ट किया गया था.

Full View

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "दुखी मां तान्या कुमार अपनी 20 वर्षीय बेटी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचीं. एक जवान बेटी को खोने का दर्द अकल्पनीय है. आइए हम सब मिलकर इस हृदय विदारक क्षण में उन्हें शक्ति और प्यार भेजें."(अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

एक अन्य बॉलीवुड-बेस्ड यूट्यूब चैनल मूवी टेली ने घटना का एक लंबा वीडियो पोस्ट किया, जिनमें भूषण कुमार की पत्नी, दिव्या खोसला और उनकी बहन खुशाली कुमार समेत कुमार परिवार के अन्य सदस्य दिखाई दे रहे हैं.

Full View


इस संबंध में हमें बिजनेस स्टैंडर्ड में 22 जुलाई 2024 की प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली. इसमें तिशा कुमार के अंतिम संस्कार के विजुअल्स भी मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया कि "टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का 18 जुलाई 2024 को 20 साल की उम्र में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ. रितेश देशमुख, सई मांजरेकर, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा सहित कई बॉलीवुड हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं."

रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि जर्मनी में इलाज कराए जाने के बाद भी तिशा कुमार कैंसर से उबर नहीं पाईं.

Tags:

Related Stories