HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

आरक्षण खत्म करने को लेकर केसी वेणुगोपाल ने नहीं दिया कोई बयान

केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में एक बयान जारी कर वायरल खबर को फर्जी बताया है. उन्होंने बताया कि "यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है. मैंने कभी भी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. और हम इसतरह की गलत खबरें प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे."

By - Jagriti Trisha | 22 Sept 2024 4:18 PM IST

सोशल मीडिया पर एक पेपर क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह बयान दिया है कि आरक्षण समाप्त करना उनकी पार्टी का सबसे बड़ा लक्ष्य है.

बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने आरक्षण खत्म करने के संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर थे, वहां आरक्षण के संबंध में बोलते हुए उन्होंने यह बयान दिया कि "भारतीय समाज निष्पक्ष होगा तब आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे, अभी भारत एक निष्पक्ष जगह नहीं है", उनके इस बयान के बाद विवाद पैदा हो गया था.

उसके बाद से कांग्रेस पर लगातार ऐसे आरोप सामने आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करना चाहती है. इससे पहले राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा के हवाले से भी इसतरह का फर्जी दावा किया गया था कि उन्होंने आरक्षण खत्म करने की बात की है. बूम ने तब इन दावों का भी फैक्ट-चेक किया था. रिपोर्ट यहां और यहां पढ़ी जा सकती है.

इस कड़ी में अब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का यह कथित बयान वायरल है. इस पेपर क्लिपिंग में चुनावों से जोड़ते हुए यह दावा किया गया कि वेणुगोपाल ने सत्ता में आने के बाद आरक्षण खत्म करने की बात की है. 

फेसबुक पर इस क्लिप को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कांग्रेस का असली चेहरा यही है कि आरक्षण खत्म कर दिया जाए. एससी-एसटी के लोगों और ओबीसी के भाइयों देख लो इनको हरियाणा में ऐसा सबक सिखाओ की फिर बयान देना तो भूल जाए सोचने से भी डर जाए!! कांग्रेस के सहयोगी दल पूरे देश में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल क्या उनका भी यही मत है?' 


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

एक्स पर यह क्लिप ऐसे ही दावों के साथ वायरल है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक: केसी वेणुगोपाल ने नहीं दिया आरक्षण खत्म करने वाला बयान

दावे की पड़ताल के लिए हमने बयान से संबंधित कीवर्ड्स के जरिए इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि केसी वेणुगोपाल ने आरक्षण समाप्त करने के संबंध में कोई बयान दिया है. कांग्रेस महासचिव ने अगर ऐसी कोई बात कही होती तो वह खबरों में जरुर होती.

इस दौरान में हमें 22 सितंबर 2023 की द हिंदू की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि कांग्रेस सांसद और महासचिव वेणुगोपाल ने राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए जाति जनगणना के साथ-साथ 33 प्रतिशत कोटे के भीतर ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए अलग आरक्षण की  मांग की. इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट था कि केसी वेणुगोपाल आरक्षण के विरोध में नहीं हैं. संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी वेणुगोपाल के इस बातचीत का हिस्सा देखा जा सकता है.

हमने वेणुगोपाल के सोशल मीडिया हैंडल्स की भी पड़ताल की. पर वहां भी हमें वायरल बयान से संबंधित और आरक्षण विरोधी कोई पोस्ट नहीं मिली, जबकि उन्होंने आरक्षण के समर्थन में कई पोस्ट किए थे.

पुष्टि के लिए हमने केसी वेणुगोपाल के कार्यालय में भी संपर्क किया, जहां से हमें वेणुगोपाल द्वारा इस संबंध में जारी किया गया स्टेटमेंट मिला. इस स्टेटमेंट में उन्होंने वायरल खबर को फर्जी बताते हुए कहा कि "यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है. मैंने कभी भी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. और हम इसतरह की गलत खबरें प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे."

बूम से की गई बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी इसे फर्जी करार दिया.

आगे हमने वायरल पेपर क्लिप को ध्यान से देखा तो इसपर अखबार का नाम 'आपकी आवाज' लिखा हुआ था. इसको वेरिफाई करने के लिए हमने गूगल पर इसकी खोज की पर हमें इस नाम का कोई हिंदी न्यूज पेपर नहीं मिला. इससे साफ था कि यह क्लिप विश्वसनीय नहीं है.

Tags:

Related Stories