सोशल मीडिया पर न्यूज एंकर सुधीर चौधरी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. 48 सेकंड के इस वीडियो में सुधीर चौधरी तेलंगाना में तिरंगे के अशोक चक्र की जगह कलमा लिखे जाने की खबर पढ़ रहे हैं.
यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि तेलंगाना में कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद इस तरह की घटना हुई है, जिसमें भारत के झंडे पर कलमा लिखा जा रहा है. कलमा, एक इस्लामिक मूलमंत्र है जो इस्लाम के पांच मूल स्तंभों में शामिल है.
दरअसल बीते नवंबर में तेलंगाना समेत पांच राज्यों में चुनाव हुए, जिसके परिणाम 7 दिसंबर को आए. तेलंगाना में कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत हासिल की.
चुनावों की घोषणा के बाद से ही हर पार्टी विशेष के समर्थक विपक्षी पार्टी को निशाना बनाते हुए तरह-तरह के वीडियोज और तस्वीरें भ्रामक तथा फ़र्जी दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. उसी क्रम में यह वीडियो भी वायरल है.
फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे से अशोक चक्र हटा कर कलमा लिख दिया गया. अब नींद के नशे से जागने का समय है. आप खुद सोचिए अब कांग्रेस शासित राज्यों में हमारा क्या भविष्य होने वाला है. क्या अब भी कांग्रेस को लाना चाहोगे अपने-अपने प्रदेश या केंद्र में...सोचना तो पड़ेगा."
लगभग ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ फेसबुक पर अन्य यूजर्स भी इसे शेयर कर रहे हैं. यहां, यहां देखें.
इसके अलावा X ( पूर्व में ट्विटर) पर भी कई दक्षिणपंथी यूजर्स ने इसे इसी दावे के साथ शेयर किया है. यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने जब वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज़ के लिए खबर पढ़ रहे हैं, जबकि पिछले साल जुलाई में ही चौधरी ने ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा देकर आजतक जॉइन कर लिया था. इससे हमें पता चला कि यह वीडियो पुराना है, जिसको हाल का बताकर भ्रमित करने वाले दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
हमने पड़ताल के लिए इससे जुड़े कीवर्ड्स के जरिए तेलंगाना में हाल में हुई ऐसी किसी घटना के बारे में सर्च किया तो हमें कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. उसकी जगह हमें 10 जून, 2022 की कई रिपोर्ट्स मिलीं. ऑपइंडिया और इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना के महबूब नगर में नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर हुए प्रोटेस्ट के दौरान तिरंगे से छेड़छाड़ हुई थी और अशोक चक्र की जगह कलमा लिख दिया गया था.
इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी इस घटना का वीडियो मौजूद है.
आगे हमने इसके मूल वीडियो तक पहुंचने के लिए यूट्यूब पर इससे जुड़े कीवर्ड्स सर्च किए. वहां हमें इसका मूल वीडियो मिला. यह मूल वीडियो लगभग 1 घंटे 5 मिनट का है, जिसके 33 मिनट 15 सेकेंड पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा देखा जा सकता है. इसमें वे 10 जून 2022 को तेलंगाना के महबूब नगर की उस घटना का ज़िक्र कर रहे हैं जिस विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तिरंगे पर अशोक चक्र की जगह कलमा लिख दिया था.
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप पुराना है. इसका आज के समय से या कांग्रेस की जीत से कोई संबंध नहीं है. इसे भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो जून 2022 में ज़ी न्यूज़ पर सुधीर चौधरी द्वारा किए गए एक रिपोर्ट का है. दरअसल 10 जून 2022 को तेलंगाना के महबूब नगर जिले में पैगंबर मुहम्मद के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उस समय की बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया था. इसी प्रदर्शन में तिरंगे पर कलमा लिखने की घटना हुई थी. उस समय वहां भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्ता में थी.