अपनी तेज गति की वजह से दुनिया भर में चर्चित जापान की बुलेट ट्रेन की एक तस्वीर भारत में काफ़ी वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में बुलेट ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है और साथ ही उसपर खून के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए भारतीय यूज़र्स यह दावा कह रहे हैं कि जापान में जानवरों से टकराने के बाद यह बुलेट ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई.
भारतीय यूज़र्स इस तस्वीर को पिछले दिनों जानवरों से टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हुई भारत की हाई स्पीड ट्रेन में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. दरअसल बीते दिनों गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दो बार जानवरों से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद कई लोगों ने इसको लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी.
इसलिए अब कुछ यूज़र्स उन आलोचकों पर निशाना साधते हुए जापान के क्षतिग्रस्त बुलेट ट्रेन की तस्वीर शेयर कर रहे हैं और यह दावा कर रहे हैं कि इस बुलेट ट्रेन को भी जानवरों से टकराने की वजह से नुकसान पहुंचा है.
नाना पाटेकर के 'फैन अकाउंट' से 'आदिपुरुष' फ़िल्म पर किया ट्वीट हुआ वायरल
वायरल दावे को एक खास तरह के कैप्शन के साथ फ़ेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है "जापान में जानवरों का टकराने से बुलेट ट्रेन क्षतिग्रस्त, लेकिन जापान में कुत्ते भोंकते नहीं, क्योंकि. जापानी कुत्तों को भी खा जाते हैं".
कई अन्य फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी इसी तरह कैप्शन के साथ वायरल दावे को शेयर किया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां भी देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसमें मौजूद फ़ोटो का रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च में हमें जापान की प्रमुख न्यूज़ वेबसाइट क्योडो पर 15 जून 2018 को प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर भी शामिल थी.
क्योडो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 14 जून 2018 को जापान की राजधानी टोक्यो की तरफ़ जा रही शिंकानसेन बुलेट ट्रेन ने हकाता और कोकूरा स्टेशन के बीच एक 52 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी थी. जिसमें उस व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस टक्कर में शिंकानसेन बुलेट ट्रेन के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि ट्रेन में सवार करीब 200 यात्रियों में से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा था. जापान के परिवहन मंत्री ने इस घटना के जांच के आदेश भी दिए थे.
जांच के दौरान ही हमें मैनिची नाम की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. 15 जून 2018 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में भी क्षतिग्रस्त बुलेट ट्रेन की तस्वीर मौजूद थी. इस रिपोर्ट में भी वही सब जानकारियां मौजूद थी, जो क्योडो की रिपोर्ट में है. इस दौरान हमें ट्रेन का नंबर भी पता चला. न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार वायरल तस्वीर में दिख रही ट्रेन 176 नंबर की सुपर एक्सप्रेस है.
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जब ट्रेन हकाता और कोकूरा स्टेशन के बीच उस व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद कोकूरा स्टेशन पहुंची तो वहां के स्टाफ़ ने भी क्षतिग्रस्त हिस्से पर ध्यान नहीं दिया. हालांकि बाद में ट्रेन शिन शिमोनोसेकी स्टेशन पर आपात स्थिति में रूकी तो ट्रेन के आगे का क्षतिग्रस्त हिस्सा नज़र आया. इस दौरान ट्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से में मानव शरीर के कुछ हिस्से भी मिले थे.
मैनिची वेबसाइट की इस रिपोर्ट में एक वीडियो भी मौजूद था, जिसमें ट्रेन का एरियल व्यू भी मौजूद है.
हमें यही सब जानकारी जापान टाइम्स नाम की न्यूज़ वेबसाइट पर मिली. इस न्यूज़ रिपोर्ट में भी क्षतिग्रस्त बुलेट ट्रेन की तस्वीर मौजूद थी.
इसके अलावा हमें प्रमुख फ़ोटो वेबसाइट गेटी इमेज पर भी इस बुलेट ट्रेन से जुड़ी तीन फ़ोटोज मिली. तीन अलग अलग एंगल से लिए गए इन फ़ोटोज में एक वायरल तस्वीर भी थी. फ़ोटो में मौजूद कैप्शन के अनुसार भी बुलेट ट्रेन हकाता और कोकूरा स्टेशन के बीच एक व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 'फ़ैन अकाउंट' से किया गया ट्वीट वायरल