HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या IPL मैच के दौरान एमएस धोनी ने छुए सचिन तेंदुलकर के पैर? फ़ैक्ट चेक

बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में धोनी और सचिन एक दूसरे से बातें करते हुए दिख रहे हैं.

By -  Runjay Kumar |

11 May 2023 6:52 PM IST

सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. तस्वीर में धोनी सचिन के पैर छूते हुए दिख रहे हैं.

हालांकि बूम ने जांच में पाया कि वायरल हो रही यह तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में धोनी और सचिन एक दूसरे से बातें करते हुए दिख रहे हैं.

वायरल तस्वीर को ट्विटर और फ़ेसबुक पर लंबे कैप्शन के साथ शेयर करते हुए यह दावा किया गया है कि “चेन्नई और मुंबई के बीच हुए आईपीएल मैच के दौरान जब मुंबई के मेंटर सचिन तेंदुलकर मैदान पर आए तो चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आगे बढ़कर उनके पांव छू लिए”.

ट्विटर पर मौजूद वायरल तस्वीर वाले ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं.



इसके अलावा फ़ेसबुक पर मौजूद वायरल तस्वीर से जुड़े पोस्ट्स को देखने के लिए यहां, यहां और यहां क्लिक करें.



फ़ैक्ट चेक

बूम ने पड़ताल के दौरान सबसे पहले वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 8 अप्रैल 2023 को ट्वीट की गई एक तस्वीर मिली. ट्वीट में मौजूद तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं.



इसके बाद हमने ट्वीट की गई तस्वीर का मिलान वायरल तस्वीर से किया. हमने पाया कि दोनों ही तस्वीर में सचिन एक ही अवस्था में मौजूद हैं जबकि धोनी एक में पैर छूते तो दूसरे में खड़े नज़र आ रहे हैं. वहीं दोनों ही तस्वीरों में बैकग्राउंड में मौजूद व्यक्तियों की अवस्था एक ही है.



इससे यह साफ़ प्रतीत होता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है.

इसी दौरान हमें इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 8 अप्रैल 2023 को ट्वीट किया गया 29 सेकेंड का एक वीडियो भी मिला. इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर के बीच हुई मुलाक़ात के दृश्य मौजूद थे. वीडियो में दोनों को मुस्कुराकर एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि हमें वीडियो में कहीं भी नहीं दिखा कि धोनी सचिन के पैर छू रहे हैं.



जांच में हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से न्यूज़ रिपोर्ट्स भी खंगाली लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट्स नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे का जिक्र किया गया हो. हालांकि हमें 8 अप्रैल 2023 को द क्विंट की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में दोनों दिग्गजों के बीच हुई मुलाक़ात की कुछ अन्य तस्वीरें भी मौजूद थी.

द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर की यह मुलाक़ात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी. टॉस होने से पहले दोनों दिग्गज मैदान पर मिले थे. 

Tags:

Related Stories