फैक्ट चेक

BJP ने सौरभ भारद्वाज को एक्सपोज करने के दावे से एडिटेड वीडियो शेयर किया

बूम ने पाया कि मूल वीडियो में सौरभ भारद्वाज ने ‘यमुना सफाई परियोजना’ का कोई जिक्र नहीं किया है. इसके बजाय वह Siri से यह पूछते हैं कि भारतीय राजनीति में पहली बार ‘गारंटी’ शब्द का प्रयोग किसने किया था.

By -  Srijit Das |

30 Jan 2025 6:35 PM IST

iOS Siri Exposing Delhi aap Minister Saurabh Bharadwaj

भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया, जिसमें एपल के वर्चुअल असिस्टेंट Siri द्वारा AAP को एक्सपोज करते हुए दिखाया गया है. 

वीडियो में सौरभ भारद्वाज को एक मंच पर एपल के वर्चुअल असिस्टेंट Siri से सवाल पूछते हुए दिखाया गया है कि यमुना नदी को पांच साल में साफ करने का वादा किसने किया था? इस पर Siri अरविंद केजरीवाल का नाम लेती है.

बूम ने पाया कि यह वीडियो को एडिट कर गलत संदर्भ में पेश किया गया है. मूल वीडियो में, सौरभ भारद्वाज Siri से पूछते हैं, "भारतीय राजनीति में सबसे पहले 'गारंटी' शब्द का प्रयोग किसने किया था?" इस पर Siri ‘AAP’ का नाम लेती है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल खासकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में यमुना नदी की सफाई की समय सीमा को 2025 तक बढ़ाने का ऐलान किया था.

इसी बीच केजरीवाल ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली को सप्लाई किए जाने वाले यमुना के पानी में ‘जहर’ मिला रही है. इसके जवाब में हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार AAP के संयोजक के खिलाफ मामला दर्ज करेगी. वहीं चुनाव आयोग ने भी इस मुद्दे पर केजरीवाल को एक पत्र लिखकर आरोपों के सबूत भी मांगे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘Siri ने AAP का पर्दाफाश कर दिया!’


(आर्काइव लिंक)

बीजेपी दिल्ली के एक्स अकाउंट से भी इस वीडियो को शेयर किया गया. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, 'SIRI ने तो सबके सामने महाठग का सच बता दिया.’

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सौरभ भारद्वाज और एपल के वॉइस असिस्टेंट 'Siri’ के बीच कथित बातचीत की इस मूल वीडियो की खोज की. हमें AAP के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 27 जनवरी 2025 को लाइव स्ट्रीम किया गया यह वीडियो मिला था.

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को लॉन्च करने के दौरान दावा किया कि जब वह इस इवेंट के लिए आ रहे थे, तब उन्होंने Siri से पूछा कि भारतीय राजनीति में ‘गारंटी’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था. उन्होंने कहा कि Siri ने OpenAI के एआई टूल ChatGPT का उपयोग करते हुए जवाब दिया कि यह शब्द सबसे पहले उनके पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस्तेमाल किया था.

इस वीडियो में 1:42 के टाइमफ्रेम से सौरभ भारद्वाज को मंच पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग बजाते हुए सुना जा सकता है. इसमें एक व्यक्ति Siri से सवाल पूछता है, ‘भारतीय राजनीति में 'गारंटी' शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया? कृपया जवाब देने के लिए ChatGPT का प्रयोग करें.'

Full View

वर्चुअल असिस्टेंट Siri इसका जवाब देती है, ‘भारतीय राजनीति में ‘गारंटी’ शब्द का पहली बार प्रमुखता से प्रयोग AAP ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान किया था. पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने कहा था कि AAP के चुनाव प्रचार में 'गारंटी' शब्द का प्रयोग एक अनोखी रणनीति थी, जिसे बाद में अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपनाया.’

इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने महिला की आवाज वाले वर्चुअल असिस्टेंट के इस जवाब को दोबारा बजाया और इसे एक 'तथ्य' के रूप में दर्शकों के सामने पेश किया. उन्होंने चैटजीपीटी का हवाला देते हुए इसे सही जानकारी बताया. इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि कई राजनीतिक दलों ने AAP की नीतियों की तरह ‘गारंटी’ शब्द को भी चुराया और अपने प्रचार अभियानों में प्रयोग किया है.

इसके अलावा वायरल वीडियो में ‘यमुना सफाई परियोजना’ से संबंधित जो हिस्सा दिखाया जा रहा है, वह इस असली वीडियो में मौजूद नहीं था. इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है और इसमें AAP को असहज करने वाले जवाब (यमुना की सफाई वाले) को जानबूझकर जोड़ा गया है.

Tags:

Related Stories