सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है जिसमें नीली ड्रेस पहने भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी एक-दूसरे से गले मिल रही हैं वहीं, पीले कपड़े पहने हुईं खिलाड़ी निराश मुद्रा में नज़र आ रही हैं. कोलाज के साथ दावा किया जा रहा है कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में हराकर क्रिकेट वर्ल्डकप में भारतीय टीम की हार का बदला ले लिया है.
सोशल मीडिया यूज़र्स इसको वास्तविक मानकर मीडिया और अन्य लोगों पर इसको तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाते हुए इसे शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. ये तस्वीरें 2021 में आयोजित हुए टोक्यो समर ओलिंपिक 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम के बीच हुए क्वार्टर-फाइनल मैच की हैं.
गौरतलब है कि 19 नवम्बर 2023 को अहमदाबाद में खले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. जिसके बाद से ही इससे जुड़े अनेक भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें बूम ने फ़ैक्ट चेक किया है. ये तस्वीरें भी इसी सन्दर्भ में वायरल की जा रही हैं.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने कोलाज को पोस्ट करते हुए लिखा है, "हमारी बेटियों ने क्रिकेट का बदला हॉकी से लिया 💪 हमारे देश की महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है ! परंतु भारतीय नागरिक और न्यूज़ चैनल उन महिला खिलाड़ियों को कोई तवज्जो नहीं देता है ! ना सोशल मीडिया पर कोई खबर वायरल हुई और ना ही न्यूज़ चैनलों पर इस उपलब्धि के लिए प्रोग्राम रखे गए !"
इस तस्वीर को हालिया बताते हुए अनेक फ़ेसबुक यूज़र्स ने शेयर किया है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी इस कोलाज को अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया तो 'द क्विंट' की 02 अगस्त 2021 की रिपोर्ट में कोलाज में इस्तेमाल की गई एक तस्वीर मिली. तस्वीर के नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार, 'टोक्यो समर ओलंपिक 2020 में महिला फील्ड हॉकी क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान सोमवार, 2 अगस्त 2021 को भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपनी जीत का जश्न मनाया.'
हिंदुस्तान टाइम्स की 2 अगस्त 2021 की रिपोर्ट में भी इससे मिलती जुलती तस्वीर इस्तेमाल की गयी है.
2 अगस्त 2021 की 'द गार्डियन' की रिपोर्ट में कोलाज में इस्तेमाल की गई दूसरी तस्वीर भी मिली. तस्वीर के नीचे लिखे डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, 'ओलंपिक हॉकी क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराने के बाद जश्न मनाती भारत की नेहा और नवनीत कौर.'
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को क्वार्टर फाइनल में 1-0 से हरा दिया. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा.
यह तस्वीर हमें 2 अगस्त 2021 की एबीपी न्यूज़ की फोटो रिपोर्ट में भी मिली.
नीचे हमने वायरल कोलाज और उपरोक्त पड़ताल में मिली तस्वीरें की तुलना की है.
इसके बाद हमने महिला हॉकी विश्व चैंपियनशिप टूर्नामेंट को लेकर पड़ताल की. फील्ड (turf) हॉकी के लिए हमें इस नाम का कोई टूर्नामेंट नहीं मिला. बल्कि वैश्विक स्तर का टूर्नामेंट हॉकी महिला विश्व कप के बारे में जानकारी मिली. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन की वेबसाइट के अनुसार, जुलाई 2022 में आखिरी महिला हॉकी विश्व कप नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच खेला गया था जिसे नीदरलैंड ने जीता था. भारत ने इस टूर्नामेंट में नौवां स्थान हसिल किया था.
आगे और पड़ताल करने पर हमें हाल में भारतीय महिला हॉकी टीम द्वारा जापान को हराकर एशियन चैंपियन ट्रॉफी जीतने को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. हिंदुस्तान टाइम्स की 5 नवम्बर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, रांची में खेले गए एशियन चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने जापान को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया. भारत ने इसे दूसरी बार जीता. इससे पहले भारत ने 2016 में सिंगापुर में जीता था.
उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने 5 नवम्बर 2023 को एशियन चैंपियन ट्रॉफी को जीता है और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को नहीं बल्कि जापान की टीम को हराया है. वायरल दावे में बताया गया 'विश्व हॉकी चैंपियनशिप' नाम का कोई टूर्नामेंट अस्तित्व में नहीं है.
राजस्थान चुनाव से जोड़कर फ़ेसबुक पर फ़ेक न्यूज़ परोसता Nation TV नाम का यह पेज