HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नांगल डैम के दावे से वायरल यह पुराना वीडियो हिमाचल प्रदेश के बालू ब्रिज का है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और इसमें दिख रहा दृश्य हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के बालू पुल का है.

By -  Runjay Kumar |

20 July 2023 5:17 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें नदी का उफ़ान एक पुल के नीचे से गुजरता दिखाई दे रहा है. वीडियो को पंजाब और हिमाचल की सीमा पर बने नांगल डैम का बताकर शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और इसमें दिख रहा दृश्य हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के बालू पुल का है.

पिछले दिनों हुई लगातार बारिश की वजह से पंजाब के कई जिलों में बाढ़ आ गई. पंजाब के क़रीब 19 जिलों के 1400 से ज्यादा गांव बाढ़ प्रभावित हो गए. बाढ़ की वजह से राज्य में अबतक क़रीब 38 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 26000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. बाढ़ से क़रीब 1.60 लाख हेक्टेयर से भी अधिक कृषि भूमि प्रभावित हुई है.

वहीं इस बार मानसून का कहर हिमाचल प्रदेश में भी खूब बरपा है. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, भारी बारिश की वजह से बने हालात के कारण अबतक क़रीब 117 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 12 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं राज्यभर में करीब 4636 करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

24 सेकेंड के इस वीडियो को फ़ेसबुक पर पंजाब और हिमाचल की सीमा पर स्थित नांगल डैम के दावे से अंग्रेज़ी और हिंदी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.



फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो से जुड़े अन्य पोस्ट आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें डीडी न्यूज़ हिमाचल के फ़ेसबुक अकाउंट से 23 सितंबर 2018 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते जुलते दृश्य मौजूद थे.



वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले का बालू पुल बताया गया था. साथ ही यह बताया गया था कि रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से चम्बा जिले के कई उपमंडलों को जोड़ने वाले बालू पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.

इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से यूट्यूब सर्च किया तो हमें चम्बा अपडेट नाम के यूट्यूब अकाउंट से 24 सितंबर 2018 को अपलोड किया हुआ क़रीब 5 मिनट का एक वीडियो मिला. इस वीडियो में चम्बा पुल के नीचे उफ़नती रावी नदी के कई दृश्य देखे जा सकते हैं. वीडियो में दिख रहे दृश्य वायरल वीडियो से पूरी तरह से मेल खाते हैं.



जांच के दौरान हमने गूगल मैप्स पर मौजूद चम्बा के बालू पुल की तस्वीरों का मिलान वायरल वीडियो से भी किया. तो हमने पाया कि यह बालू पुल ही है. आप नीचे मौजूद तस्वीर से इसे आसानी से समझ सकते हैं.



इसी दौरान हमें चम्बा जिला प्रशासन और चम्बा पुलिस के फ़ेसबुक पेज से 23 सितंबर 2018 को अपलोड की गई कुछ तस्वीरें भी मिली, इनमें बालू पुल की भी तस्वीर शामिल थी.

Delete Edit


दोनों ही तस्वीरों के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि रावी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जिले के कई जगहों पर रास्ते बंद हो चुके हैं और बालू पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

पंजाब और हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य होने की वजह से हमने बालू ब्रिज और नांगल डैम के बीच की दूरी का भी पता लगाया. हमने पाया कि दोनों के बीच क़रीब 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी है और बालू ब्रिज रावी नदी पर बना हुआ है जबकि नांगल डैम सतलज नदी पर है. 



साईं बाबा की मूर्ति तोड़ने का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल

Tags:

Related Stories