HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

हिमाचल प्रदेश में अटल टनल के सड़क धंसने के दावे से वायरल वीडियो तुर्की का है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो तुर्की के ओरडू शहर का है जब 2023 में भारी बारिश के चलते वहां एक सड़क धंस गई थी.

By - Rishabh Raj | 7 Aug 2024 4:00 PM IST

सोशल मीडिया पर सड़क धंसने का एक वीडियो वायरल है, जिसे सोशल मीडिया यूजर हिमाचल प्रदेश के अटल टनल का बता रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश के अटल टनल का नहीं, बल्कि तुर्की के ओरडू (Ordu) शहर का साल 2023 का है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मनाली से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी यातायात टनल है. इस टनल की लंबाई 9.02 किलोमीटर है और यह 10044 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस टनल के निर्माण के बाद मनाली से लेह की दूरी 45 किलोमीटर तक कम हो गई है. 3 अक्टूबर 2020 के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल का उद्घाटन किया था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'स्पेस टेक्नोलॉजी से बनी अटल टनल वाली सड़क भी स्वाहा हो गई.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें तुर्की की न्यूज वेबसाइट Yenicaggazetesi.com पर 11 जुलाई 2023 की इससे जुड़ी एक रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट की हेडिंग थी, 'सरकार समर्थक ठेकेदार द्वारा बनाई गई मौत की गारंटी वाली सड़क ढह गई'. (हिंदी अनुवाद)



Yenicaggazetesi.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ओरडू में भारी बारिश के चलते काला सागर-भूमध्यसागरीय मार्ग पर कुछ जगहों पर भूस्खलन हुए, जिसके चलते यातायात परिवहन बाधित हो गया. वायरल वीडियो में दिख रहा सड़क ओरडू दारिकाबासी सुरंग के प्रवेश द्वार का है.

इसके बाद इससे जुड़े तुर्की भाषा के कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने पर हमें तुर्की की एक और न्यूज वेबसाइट Ntv.com पर भी इस घटना की रिपोर्ट मिली. 



साथ ही जब हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें तुर्की के न्यूज चैनल Newstimesturkey के इंस्टाग्राम चैनल पर भी यह वीडियो मिला, जिसे 11 जुलाई 2023 को शेयर किया गया था. इस वीडियो के कैप्शन में भी बताया गया कि यह तुर्की के ओरडू शहर का है. तुर्की के इसी वीडियो को सोशल मीडिया यूजर अटल टनल का बताकर शेयर कर रहे हैं.

Full View

Tags:

Related Stories