HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

इजरायली हमले के बाद हसन नसरल्लाह नहीं रोए थे, वायरल वीडियो पुराना है

हसन नसरल्लाह के रोने का वायरल वीडियो अगस्त 2022 का है जब वह इमाम हुसैन की शहादत को याद कर भावुक हो गए थे.

By - Rishabh Raj | 29 Sept 2024 5:09 PM IST

इजरायल के हमले से हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि हिजबुल्लाह प्रमुख का यह वीडियो इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले के बाद का है जब हिजबुल्लाह के लोग मारे जा रहे थे.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो अगस्त 2022 का है जब हसन नसरल्लाह एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमाम हुसैन की शहादत को याद कर भावुक हो गए थे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'एक आतंकवादी आका को रोते हुए देखिए. कर्म की सजा तो एक दिन मिलनी ही है. इस कट्टरपंथी मुसलमान को ठीक से देख लीजिए. ये हिजबुल्लाह आतंकी संगठन का कमांडर नसरल्लाह है. 7 अक्टूबर को जब इजरायल के लोग मारे गए थे तब ठहाके लगाकर हंस रहा था. आज जब हिजबुल्लाह के आतंकी मारे गए तो बिलख-बिलखकर रो रहा है. आज ये अपने लोगों के जान की भीख मांगता फिर रहा है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: हसन नसरल्लाह का वायरल वीडियो पुराना है 

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब चैनल पर इसका मूल वीडियो मिला, जिसे 12 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था.

इसका कैप्शन था, 'महामहिम सैय्यद हसन नसरल्लाह शहीदों के गुरु के दुर्भाग्य के बारे में बोलते हुए रो पड़े.' (अरबी भाषा से हिंदी अनुवाद)

इसमें 1 मिनट 53 सेकंड पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. इससे हमें पता चला कि यह वीडियो इजरायल के हमले से बहुत पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

Full View

इसके बाद जब हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें लेबनान की एक न्यूज वेबसाइट Alahednews.com पर 08 अगस्त 2022 की इससे जुड़ी एक रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो आशूरा (मोहर्रम की दसवीं तारीख़ है जो इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से साल का पहला महीना है.) की आखिरी रात बेरुत के एक दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्लाह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का है. आशूरा की अंतिम रात इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हसन नसरल्लाह इमाम हुसैन की शहादत को याद कर भावुक हो गए थे. 




 इजरायल के हमले में हसन नसरल्लाह की हुई थी मौत

हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को 27 अगस्त 2024 की शाम को इजरायली वायु सेना ने लेबनान की राजधानी बेरुत में एक हवाई हमले में मार गिराया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली वायु सेना ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर 80 से ज्यादा बम गिराए, जिसके चलते नसरउल्लाह की मौत हुई.

इजरायली मीडिया के मुताबिक, इस हमले में नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह की भी मौत हो गई.

गौरतलब है कि इजरायल बीते कुछ दिनों से लेबनान में भीषण हमला कर रहा है. पिछले दिनों लेबनान में इजरायल के हमले से 500 से अधिक लोग मारे गए थे. बीते दिनों इजरायल ने सीमा के करीब और हिजबुल्लाह के ठिकानों के आसपास रह रहे लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए कहा था.

Tags:

Related Stories