HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ज्वालामुखी पर बिजली गिरने की घटना का वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं, ग्वाटेमाला का है

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो अप्रैल 2024 में ग्वाटेमाला के 'वोल्क डी फ्यूगो' ज्वालामुखी में आकाशीय बिजली गिरने की एक घटना का है.

By - Rohit Kumar | 29 July 2024 3:46 PM IST

एक ज्वालामुखी पर आसमानी बिजली गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को भारत के हिमाचल प्रदेश में भगवान शिव के मंदिर के दावे से शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अप्रैल 2024 में ग्वाटेमाला के 'वोल्क डी फ्यूगो' (Volcán de Fuego) ज्वालामुखी में हुई एक घटना का है. यह एक सक्रिय स्ट्रैटोवोल्कैनो है. स्पेनिश में 'वोल्क डी फ्यूगो' का मतलब होता है, 'आग का ज्वालामुखी'.

एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सुना है हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां हर 12 साल में वहां बिजली गिरती है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जहां बिजली गिरने के बाद शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है. यही नहीं यहां के पंडित एक विशेष पेस्ट के साथ शिवलिंग को जोड़ते हैं. हर हर महादेव.'


(आर्काइव पोस्ट)

फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

Full View

(आर्काइव पोस्ट)

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें कई मीडिया आउटलेट पर यह वीडियो मिला, जिनमें बताया गया कि यह घटना ग्वाटेमाला के 'वोल्क डी फ्यूगो' में आकाशीय बिजली गिरने की है. 

हमें अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) द्वारा उनके एक्स अकाउंट 6 मई 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वोल्क डी फ्यूगो एक शानदार दृश्य दिखा रहा है. ग्वाटेमाला अविश्वसनीय है'. मूल कैप्शन - (Volcán de Fuego putting on a show!! Guatemala is incredible).

विल स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस वीडियो को शेयर किया था. ग्वाटेमाला के न्यूज आउटलेट Prensa Libre पर इसी इंस्टाग्राम वीडियो के बारे में लिखा गया कि अमेरिकी अभिनेता ने ग्वाटेमाला में स्थित ज्वालामुखी पर बिजली गिरने वाले स्पेशल मोमेंट को सोशल मीडिया पर साझा किया है. 

हमें अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी. में स्थित स्मिथसोनियन इंस्टिट्यूशन द्वारा प्रकाशित होने वाली साइंस एंड नेचर मैग्जीन SmithSonian पर इसी वीडियो को शामिल करते हुए एक रिपोर्ट मिली. 15 मई 2024 की रिपोर्ट में वीडियो के बारे में लिखा गया कि पिछले महीने ग्वाटेमाला में वोल्क डी फ्यूगो पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया. 

Global News पर इसी घटना का एक दूसरा वीडियो शेयर किया गया. 13 मई 2024 की रिपोर्ट में लिखा गया, 'ग्वाटेमाला में दर्शकों को एक शानदार नजारा देखने को मिला, ज्वालामुखी वोल्क डी फ्यूगो पर उस समय आसमानी बिजली गिरी जब उसमें विस्फोट हो रहा था.' रिपोर्ट में इसे 28 अप्रैल 2024 की घटना बताया गया. 

ABC News पर भी इस घटना का यह दूसरा वाला वीडियो देखा जा सकता है. 

Full View


बीबीसी पर 16 जून 2024 की एक रिपोर्ट में वोल्कैनो पर नजर रखने वाली सरकारी एजेंसी INSIVUMEH के हवाले से बताया से गया कि ज्वालामुखी में 1999 से लेकर अब तक 79 बार गंभीर रूप से विस्फोट हो चुका है. इनमें से 2015 के बाद ही 47 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कुल्लू घाटी से 14 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर 'बिजली महादेव' का मंदिर स्थापित है. मान्यता है कि बिजली महादेव मंदिर के अंदर शिवलिंग (पिंडी) पर हर 12 साल में आसमान से बिजली गिरती है. 

Tags:

Related Stories