HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: गाजियाबाद में यूरिन मिलाकर खाना बनाने वाली मेड मुस्लिम नहीं है

बूम को गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना की SHO प्रीति गर्ग ने बताया कि आरोपी मेड का नाम रीना देवी है जो हिंदू है.

By - Rishabh Raj | 18 Oct 2024 3:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मेड द्वारा यूरिन मिलाकर खाना बनाने की घिनौनी करतूत का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल Aajtak का एक वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए आरोपी की पहचान मुस्लिम धर्म से जोड़ रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन की SHO प्रीति गर्ग ने बूम को बताया कि आरोपी मेड का नाम रीना देवी है और वह हिंदू धर्म से है. 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'जिहादन मेड रखने का फल भुगत रही है गाजियाबाद की हिंदू फेमिली. Source: आजतक डिजिटल. घर की जिहादन मेड अपने मालिकों को अपने पेशाब से गूथे हुये आटे से बनाकर खिलाती थी खाना. पूरे परिवार के सदस्यों के लीवर में हो रहा था संक्रमण.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: वायरल सांप्रदायिक दावा गलत है

गाजियाबाद में मेड द्वारा खाने में यूरिन मिलाकर बनाने की घटना सामने आने के बाद न्यूज चैनल Aajtak का एक वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल सांप्रदायिक दावा गलत है.

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए इससे जुड़े कीवर्ड को जब गूगल पर सर्च किया तो हमें इस मामले से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिली.

न्यूज वेबसाइट ABP News की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के GH7 सोसाइटी की है. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी मेड रीना को गिरफ्तार कर लिया है.




न्यूज वेबसाइट UPTak की रिपोर्ट के मुताबिक, मेड रीना ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया, "मालिक मुझ पर नजर रखते थे और छोटी-छोटी बातों पर खरी-खोटी सुनाते थे. इन सब बातों से मुझे बहुत बुरा लगता था. यही वजह है कि मैंने कई बार पानी में यूरिन मिलाकर उससे आटा गूंथा और उसी की रोटियां पूरे परिवार को खिलाई."

न्यूज चैनल Aajtak ने इस वीडियो को 16 अक्टबर 2024 को अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया था, जिसका कैप्शन था, 'घरेलू सहायिका (मेड) खाने में मिला देती थी पेशाब. पूरी फ़ैमिली हो गई बीमार. मालिक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा.'  हालांकि इस रिपोर्ट में भी आरोपी का नाम रीना ही बताया गया है.

इसके अलावा न्यूज वेबसाइट Navbharattimes,  Zee News, AmarUjala, hindi.news18.com ने भी इस वाकये पर खबरें प्रकाशित की थीं. 

बूम ने वायरल दावे की सच्चाई के लिए गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन की SHO प्रीति गर्ग से भी बात की. उन्होंने बूम से कहा, "इस मामले में गिरफ्तार महिला का नाम रीना देवी है. वह हिंदू है और मुस्लिम होने का दावा बिल्कुल गलत है." 

क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के GH7 सोसाइटी में रहने वाले पेशे से रियल स्टेट कारोबारी नितिन गौतम के परिवार के लोग पिछले कुछ समय से बीमार रहने लगे थे. उनके परिवार के लोगों को लीवर में समस्या होने लगी थी. बाद में उन्हें अपनी मेड रीना पर संदेह हुए तो उन्होंने अपने घर और रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाए. जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो मेड रसोई के अंदर खाने बनाने के दौरान यूरिन से आटा गूंथती नजर आई.

इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. बाद में पुलिस ने मेड रीना को गिरफ्तार किया. शुरू में रीना ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया, लेकिन जब उसे वीडियो दिखाया गया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में कहा था कि मेड रीना उनके यहां 8 साल से काम कर रही थी. हालांकि, रीना ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह पिछले चार महीने से ही ऐसा कर रही थी.

Tags:

Related Stories