फैक्ट चेक

निर्मला सीतारमण के मेट्रो से ऑफिस जाने के भ्रामक दावे से पुराना वीडियो वायरल

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान मई 2024 का है, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्वी दिल्ली का दौरा करते हुए मेट्रो से लक्ष्मी नगर पहुंची थीं.

By - Rohit Kumar | 15 July 2024 2:21 PM IST

निर्मला सीतारमण के मेट्रो से ऑफिस जाने के भ्रामक दावे से पुराना वीडियो वायरल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह मेट्रो में खड़े होकर सफर करते नजर आ रही हैं. यूजर्स वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि वित्त मंत्री हर दिन मेट्रो से अपने ऑफिस जाती हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान मई 2024 का है, जब निर्मला सीतारमण पूर्वी दिल्ली का दौरा करते हुए मेट्रो से लक्ष्मी नगर पहुंची थीं.

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह साधारण सी दिखने वाली महिला भारतीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण हैं, जो हर दिन मेट्रो ट्रेन से कार्यालय जाती हैं. ये 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, 5 ट्रिलियन स्टॉक पूंजीकरण, 700 बिलियन विदेशी भंडार की वर्तमान वित्त मंत्री हैं.'


(आर्काइव पोस्ट)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. 

(आर्काइव पोस्ट)



फैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से सर्च किया तो हमें मई 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मई 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान निर्मला सीतारमण पूर्वी दिल्ली का दौरा करने लक्ष्मी नगर पहुंचीं थीं, तब उन्होंने मेट्रो से सफर किया था और यात्रियों से बातचीत भी की थी.

अमर उजाला ने 17 मई 2024 की अपनी रिपोर्ट में लिखा, "दिल्ली में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान हैं, इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पक्ष-विपक्ष के सभी नेता प्रचार अभियान में लगे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दिल्ली के लक्ष्मी नगर पहुंची. इस दौरान उन्होंने दिल्ली मेट्रो में सफर किया और सफर के दौरान यात्रियों के साथ बातचीत भी की."

News18 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि "निर्मला सीतारमण सीए कोचिंग क्लास का दौरा करने के लिए पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर रही थीं."

जनसत्ता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खड़े होकर दिल्ली मेट्रो में सफर किया.   

Full View

गौरतलब है कि अप्रैल-मई 2024 में देशभर में लोकसभा का चुनाव हुए थे. दिल्ली की सातों सीटों पर 25 मई को मतदान हुआ था.

चुनाव के दौरान मई 2024 में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कन्हैया कुमार के साथ मेट्रो से सफर किया था. इस दौरान वह लोगों से बातचीत भी करते हुए नजर आए थेे. 

Tags:

Related Stories