फैक्ट चेक

पाकिस्तान पर फारूक अब्दुल्ला का पुराना बयान भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि फारूक अब्दुल्ला का वायरल बयान एक साल पुराना है और दूसरे मामले से संबंधित है.

By -  Shefali Srivastava |

3 May 2025 4:47 PM IST

Farooq Abdullah statement on pakistan fact check

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का पुराना बयान वायरल है. इस बयान में वह पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहते नजर आ रहे हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, उनके पास भी एटम बम है.

बूम ने पाया कि फारूक अब्दुल्ला का यह बयान करीब एक साल पुराना है जब उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के भारत के विलय में बात कही थी.

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर व्याप्त आक्रोश के बीच भारत ने बड़ी कूटनीतिक कार्रवाई की है. केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तान से आने वाले सामानों के आयात पर रोक लगा दी गई है. वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सिंधु नदी का पानी रोकने पर हमला करने की धमकी दी है.

इस बीच भारत के कई राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं और इसी संदर्भ में फारूक अब्दुल्ला का बयान वायरल है.

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए फारूक अब्दुल्ला को गद्दार बताया और लिखा, 'भारत के सामने पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है पाकिस्तान भारत को करारा जवाब देगा, याद रखें पाकिस्तान के पास भी एटम बम है: फारूक अब्दुल्ला मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर' (आर्काइव लिंक)




 

फैक्ट चेक

बूम को वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर मई 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं.  'द हिंदू' की 6 मई 2024 की रिपोर्ट के अनुसार,  जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को हिदायत देते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उनके पास भी एटम बम हैं.

रिपोर्ट में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के भारत में विलय की बात कही थी.

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बीजेपी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करते वक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक रैली में कहा था कि भारत में हो रहे विकास को देखते हुए, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग खुद भारत के साथ रहने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.

इसके अलावा आज तक की वीडियो रिपोर्ट में फारूक अब्दुल्ला का वह बयान भी मिला जो वायरल हो रहा है. इसमें फारूक अब्दुल्ला कहते नजर आ रहे हैं, "डिफेंस मिनिस्टर कह रहे हैं तो करें, हम कौन सा रोकने वाले हैं. ये भी याद रखें कि वो भी चूड़ियां पहने हुए नहीं हैं. याद रखें कि उनके पास भी एटम बम हैं और अफसोस यह है कि वह एटम बम हमारे ऊपर ही गिरेगा."


इसके बाद हमें  न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल से 5 मई 2024 को पोस्ट किया गया फारूक अब्दुल्ला के बयान की वही फुटेज मिली जो वर्तमान के संदर्भ में वायरल है. 



पहलगाम हमले पर फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया के बारे में गूगल पर सर्च करने पर हमें 2 मई 2025 की न्यूज 18 हिंदी से फारूक अब्दुल्ला की बातचीत की रिपोर्ट मिली. इसमें उन्होंने पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करने को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया. उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन पर प्रधानमंत्री के हर फैसले के साथ हैं और चाहते हैं कि आतंकवाद पूरी तरह से समाप्त हो.

Tags:

Related Stories