फैक्ट चेक

वित्तमंत्री के साथ CEC राजीव कुमार की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की यह तस्वीर 1 फरवरी 2020 की है, तब राजीव कुमार वित्त सचिव के पद पर थे.

By -  Rohit Kumar |

2 Feb 2025 3:07 PM IST

ECI Rajeev Kumar old photo with Finance Minister

लोकसभा में 01 फरवरी 2025 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की निर्मला सीतारमण के साथ की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वर्तमान के दावे से वायरल हो गई. 

बूम ने पाया कि निर्मला सीतारमण के साथ राजीव कुमार की यह तस्वीर 1 फरवरी 2020 की है. वित्तमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश किया था और राजीव कुमार उस समय वित्त सचिव के पद पर थे.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'चुनाव आयोग वाले राजीव कुमार, केंद्र में बीजेपी सरकार के साथ बजट पेश करते हुए.'


एक अन्य यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'ये Election Commission of India प्रमुख राजीव कुमार वित्त मंत्रालय में कौन सा काम संभालते हैं? पीएम जितनी पॉवर रखने वाले को कोई नई पद की सिफारिश हुई है. देखते हैं.. कुछ नहीं की बात है, सब सामने आ जाएगा.'

Full View


फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह तस्वीर फरवरी 2020 की है, जब राजीव कुमार वित्त सचिव के पद पर कार्यरत थे.

बूम को गूगल लेंस से सर्च करने पर कई न्यूज आउटलेट पर वित्त मंत्रालय के बाहर की राजीव कुमार और निर्मला सीतारमण की यह तस्वीर मिली. वित्तमंत्री ने 1 फरवरी 2020 को लोकसभा में साल 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया था. यह तस्वीर इसी दौरान की थी. 

Business Standard के 1 फरवरी 2020 को प्रकाशित एक आर्टिकल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा लोकसभा में पेश किए गए इस बजट का विवरण दिया गया. 



भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक वित्त सचिव के पद पर रहे. अप्रैल से अगस्त 2020 के बीच उन्होंने सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. सितंबर 2020 में उन्हें निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया और इसके बाद मई 2022 में वे भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त बने. 

द प्रिंट की 21 अगस्त 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, तत्कालीन चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने तीसरे चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार को नियुक्त करने की मंजूरी दी थी. 

Tags:

Related Stories