मंच पर भाषण देते डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारने का वीडियो एडिटेड है
बूम ने पाया कि मूल वीडियो 2016 का है. अमेरिका के ओहायो के डेटन में भाषण दे रहे डोनाल्ड ट्रंप के मंच पर एक शख्स ने चढ़ने की कोशिश की थी. इसी वीडियो को एडिट किया गया है.



सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक जनसभा को संबोधित कर रहे डोनाल्ड ट्रंप को एक शख्स पीछे से थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो 12 मार्च 2016 का है. अमेरिका के ओहायो राज्य के डेटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक रैली को संबोधित कर रहे तत्कालीन रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के मंच पर एक प्रदर्शनकारी ने चढ़ने की कोशिश की थी. इसी दौरान के वीडियो को एडिट कर गलत दावा किया जा रहा है.
गौरतलब है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से हाल ही में घोषित टैरिफ नीतियों के चलते वैश्विक व्यापार जगत में व्यापक हलचल तेज है. अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, फिलहाल इसे 90 दिनों (9 जुलाई) तक के लिए रोक दिया गया है.
इसी संदर्भ में एडिटेड वीडियो शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरे मंच पर मारा जोरदार थप्पड़, खैर थप्पड़ तो हमार नीतीश चच्चा को भी पड़े हैं.’
एक अन्य यूजर्स ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरे मंच पर मारा जोरदार थप्पड़. अभी इसने हमारे देश पर 26% टैरिफ लगाया था.'
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड ‘attack on trump on stage’ से गूगल पर सर्च किया. हमें सीबीएस न्यूज के यूट्यूब चैनल पर इसका मूल वीडियो मिला. यह वीडियो 12 मार्च 2016 को शेयर किया गया था. वायरल वीडियो इसी से एडिट किया गया है.
वीडियो के विवरण में बताया गया कि ओहायो में डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने मंच पर चढ़ने की कोशिश की. सीक्रेट सर्विस एजेंट तुरंत ट्रंप की सुरक्षा के लिए दौड़े और उन्हें घेरे में ले लिया. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वह उस व्यक्ति से निपटने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने सुरक्षा एजेंट को स्थिति संभालने देना बेहतर समझा.
कई अन्य मीडिया आउटलेट पर भी इस घटना को कवर किया गया. एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि 12 मार्च 2016 को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ओहायो के डेटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारी ने मंच पर चढ़ने की कोशिश की.
रिपोर्ट में डेटन एयरपोर्ट पुलिस विभाग के प्रमुख माइक एटर के हवाले से बताया गया कि डोनाल्ड ट्रंप की वांडालिया, ओहायो रैली में मंच पर चढ़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पहचान थॉमस डिमासिमो (Thomas Dimassimo) के रूप में हुई है. शख्स को अशांति फैलाने और दहशत पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
द गार्जियन और एबीसी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर इसी घटना का एक दूसरे एंगल वाला वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें वह शख्स मंच पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है.
डोनाल्ड ट्रंप के इस वीडियो को पहले भी एडिट कर शेयर किया जा चुका है.