HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बेटिंग एप का प्रमोशन करते मुकेश अंबानी का डीपफेक वीडियो वायरल

बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि मुकेश अंबानी का यह वीडियो डीपफेक है. मूल वीडियो की आवाजों को फर्जी आवाज से रिप्लेस किया गया है.

By - Jagriti Trisha | 23 May 2024 7:21 PM IST

सोशल मीडिया पर उद्योगपति मुकेश अंबानी के दो वीडियो वायरल हैं, इन दोनों वीडियो में वह एविएटर नामक ऑनलाइन गेमिंग एप का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.

बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि मुकेश अंबानी के दोनों वीडियो डीपफेक हैं. मूल वीडियो की आवाजों को फर्जी आवाज से रिप्लेस कर दिया गया है.

पहले 30 सेकंड के वीडियो में अंबानी कह रहे हैं, "मैं भारत में गरीबी नष्ट करना चाहता हूं. और आपको मेरा विकिसत वन विन एविएटर नामक एपलिकेशन देने के लिए तैयार हूं. इस एपलिकेशन में आप हर दिन पचास हजार रूपए कमा सकते हैं. सबकुछ जो आपको करना है वह है मेरी एपलिकेश नवन विन एविएटर डाउनलोड करना और पंजीकरण करना. पांच सौ रुपये की जमा पर आपको पांच सौ परसेंट का बोनस मिलेगा. आप तुरंत कमाई शुरू कर सकेंगे. ये खेल पूरे भारत के क्षेत्र में कानूनी हैं."

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे ज्यादातर यूजर्स सच मान रहे हैं.

Full View

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

दूसरे 25 सेकंड के वीडियो में भी मुकेश अंबानी एविएटर नामक गेमिंग एप को प्रमोट करते हुए कह रहे हैं, "आपकी जीत दो हजार परसेंट होगी. यदि आप नहीं जीतते है तो आप अपना पैसा वापस पा सकते हैं. एविएटर एक निवेश गेम है, जहां आप छोटी राशि का निवेश करके सैकड़ों-हजारों रुपये कमा सकते हैं. मान लीजिए आपके पास पांच सौ रूपए हैं, देखें कि यह गेम कैसे खेला जाना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि ये विमान कितनी देर तक उड़ान भरेगा जिससे आपका पैसा कई गुना बढ़ जाएगा.."

Full View                  

पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक

वायरल वीडियो को देखने पर हमने पाया कि मुकेश अंबानी के होठों के मूवमेंट उनकी बातों से मैच नहीं करते हैं. साथ ही वीडियो में लिखे टेक्स्ट में भी काफी गलतियां है जिससे समझा जा सकता है कि वीडियो वास्तविक नहीं बल्कि फर्जी है.

दावों की पड़ताल के लिए हमने दोनों वीडियो की अलग-अलग जांच की.

वीडियो: एक 

पहले वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एनडीटीवी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 15 दिसम्बर 2020 का एक वीडियो मिला. जिसमें मुकेश अंबानी के वायरल वीडियो से मिलता हुआ विजुअल देखा जा सकता है. इस पोस्ट में वीडियो को फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया इवेंट का बताया गया था, जिसमें अंबानी के साथ-साथ फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी मौजूद थे.

हमें फेसबुक पर इसका मूल वीडियो भी मिला. इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो अंबानी द्वारा 'फेसबुक के फ्यूल फॉर इंडिया 2020' कार्यक्रम के दौरान मार्क जुकरबर्ग से की गई बातचीत से लिया गया है. इस दौरान उन्होंने भारत में डिजिटलाइजेशन समेत कई अहम मुद्दों पर बात रखी थी.

Full View


वीडियो: दो

दूसरे वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एनडीटीवी की आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 21 जुलाई 2017 का एक वीडियो मिला. इसके विजुअल्स, कपड़े वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे. इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी द्वारा शुक्रवार को मुंबई के बिड़ला मातुश्री सभागार में अपनी कंपनी की 40वीं आम बैठक के दौरान शेयरधारकों को संबोधित करने का वीडियो है.  

Full View


पुष्टि के लिए हमने वीडियो की आवाजों को loccus.ai की वेबसाईट पर भी चेक किया. इस जांच में हमने पाया कि दोनों वीडियो की आवाजें एआई जनित हैं.

loccus.ai पर पहले वीडियो के वॉयस क्लिप का रिजल्ट-



loccus.ai पर दूसरे वीडियो के वॉयस क्लिप का रिजल्ट-




Tags:

Related Stories