HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

क्या रोनाल्डो ने कहा 'मैं इस्लाम से सबसे ज्यादा प्यार करता हूं?' फ़ैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. वायरल दावे के साथ शेयर हो रही तस्वीर दुबई एक्सपो की है.

By -  Runjay Kumar |

9 Jan 2023 11:04 AM GMT

मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल हो रही है कि जब उनसे एक सऊदी महिला ने पूछा कि आप सबसे ज्यादा किससे प्यार करते हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि "मैं इस्लाम से प्यार करता हूं".

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. वायरल दावे के साथ शेयर हो रही तस्वीर दुबई एक्सपो में क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू की है.

वायरल तस्वीर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक महिला के साथ किसी स्टेज पर बैठे नज़र आ रहे हैं. दोनों के हाथ में माइक भी है. इस दौरान उनके पीछे भारी भीड़ भी नज़र आ रही है, जो दोनों के बीच हो रही बातचीत को सुनती हुई प्रतीत हो रही है.

सोशल मीडिया खासकर फ़ेसबुक पर वायरल तस्वीर को एक ख़ास कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है "सऊदी अरब की इस मुसलमान महिला ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से एक सवाल पूछा, रोनाल्डो आप सबसे ज्यादा किससे प्यार करते हो. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा मैं इस्लाम से प्यार करता हूं".


फ़ेसबुक पर वायरल दावे से जुड़े अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए उसके साथ शेयर हो रही तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें गल्फ़ न्यूज़ के आर्टिकल में इसी से जुड़ी एक तस्वीर मिली. गल्फ़ न्यूज़ का यह आर्टिकल 28 जनवरी 2022 को प्रकाशित किया गया था.


गल्फ़ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार 28 जनवरी 2022 को पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुबई एक्सपो में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने हज़ारों फैंस की मौजूदगी एक्सपो 2020 की चीफ एक्सपीरियंस ऑफिसर Marjan Faraidooni के साथ एक इंटरेक्टिव सेशन में भी हिस्सा लिया था. रोनाल्डो ने इस सेशन के दौरान अपने पैशन और कई अन्य मुद्दों पर बात की थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि यह पूरा कार्यक्रम दुबई एक्सपो के अल वस्ल प्लाज़ा में आयोजित किया गया था.

हमें इसी से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट खलीज़ टाइम्स की वेबसाइट पर भी मिली. रिपोर्ट में रोनाल्डो के इस कार्यक्रम की कई अन्य फ़ोटो भी मौजूद थी. खलीज़ टाइम्स की रिपोर्ट में कार्यक्रम से जुड़ी कई अन्य जानकारियां भी दी गई थी, जैसे उन्होंने अपने फैंस से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने की अपील की थी. साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम यानी मोबाइल और आई पैड पर बिताने वाले समय को भी सीमा के अंदर रखने की बात कही थी.

हमें जांच में रोनाल्डो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी दुबई एक्सपो के इस कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीर मिली. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुबई के लोगों का धन्यवाद करते हुए इस तस्वीर को 29 जनवरी 2022 को शेयर किया था.


इसके बाद हमने इस कार्यक्रम के वीडियो को भी खोज़ा तो हमें यह वीडियो virtualexpodubai की वेबसाइट पर मिला, जो करीब 18 मिनट का था. हमने इस पूरे वीडियो को देखा तो पाया कि रोनाल्डो ने इस कार्यक्रम के दौरान ऐसी कोई बात नहीं कही, जैसा दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है.


बता दें कि दुबई एक्सपो 2020 का आयोजन 1 अक्टूबर 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक किया गया था. यह कोरोना महामारी के बाद का पहला वैश्विक मेला था जिसमें करीब 190 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया था. यह आयोजन 2020 में ही होना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया था. इस आयोजना का मकसद संयुक्त अरब अमीरात में निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देना था. 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बीते 30 दिसंबर को सऊदी अरब के अल नासेर क्लब के साथ 2.5 साल के लिए करार किया. इसके लिए रोनाल्डो को हर साल 75 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा. अल नासेर में शामिल होने से पहले रोनाल्डो मैनेचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा थे लेकिन फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान ही उनके मैनेचेस्टर यूनाइटेड छोड़े जाने की ख़बर सामने आई थी.

अल नासेर में शामिल होने के बाद रोनाल्डो से जोड़कर यह दावा सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ कि उन्होंने सऊदी के क्लब में शामिल होने पर 'इंशा अल्लाह' कहा. हालांकि बूम ने जब इस दावे की जांच की तो पाया कि इंशा अल्लाह बोलने का यह वीडियो साल 2020 में किए गए एक लाइव का है.

Related Stories