HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कांग्रेस पार्टी को लेकर जीतू पटवारी के बयान का पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2018 का है. जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस पार्टी को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

By - Sachin Baghel | 20 Dec 2023 3:39 PM IST

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक आदमी से बात करते हुए उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में जीतू पटवारी को कहते हुए सुना जा सकता है कि "आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गयी तेल लेने ." सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी लोगों से ऐसा कह रहे हैं. 

दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीते 16 दिसम्बर 2023 को कांग्रेस ने प्रदेश संगठन में बड़ा उलटफेर करते हुए कमलनाथ के स्थान पर जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके बाद से ही जीतू पटवारी की यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 23 अक्टूबर 2018 का है, जब वह पिछले विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में प्रचार कर रहे थे. वीडियो का हालिया किसी घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है. 

फ़ेसबुक पर 74 हज़ार से अधिक फोलोवर के साथ एक लोकल मीडिया पेज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बनते ही क्यों बोले पार्टी गई तेल लेने." (आर्काइव लिंक )



बीजेपी मध्य प्रदेश सहित अनेक बीजेपी नेताओं ने भी जीतू पटवारी और कांग्रेस पर व्यंग्य करते हुए इस वीडियो को शेयर किया है. 



एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी बीजेपी नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को देखा तो उसमें ऊपर कोने में IBC 24 न्यूज़ चैनल का लोगो दिख रहा है.

हमने इससे और वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद लेते हुए यूट्यूब सर्च किया. IBC 24 न्यूज़ चैनल पर 23 अक्टूबर 2018 को वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन अपलोडेड मिला. इस वीडियो के मुताबिक, इंदौर के राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने जनसम्पर्क के दौरान लोगों से कहा कि 'पार्टी जाए तेल लेने आप मेरा ध्यान रखना'. हालाँकि IBC 24 न्यूज़ चैनल ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है. 

Full View


आगे और पड़ताल करने पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई के 23 अक्टूबर 2018 के ट्वीट में यही वीडियो मिला. ट्वीट में कहा गया है कि "इंदौर के राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने इंदौर में 'डोर-टू-डोर' कैंपेनिंग के दौरान कहा, ''आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने". 


इस वीडियो से सम्बंधित दैनिक भास्कर की 22 अक्टूबर 2018 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वीडियो के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए जीतू पटवारी कहते हैं कि "राजनीतिक क्षेत्र में इस प्रकार की बातें होती रहती हैं. जब हम जनसंपर्क में निकलते हैं तो विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात होती है. विधायक होने के नाते राऊ विधानसभा क्षेत्र का हर नागरिक मेरे परिवार का सदस्य है. इसलिए पार्टी को अलग रखकर लोगों से मिलता हूं.

आगे वह बोलते हैं कि "जनसंपर्क के दौरान एक बुजुर्ग ने कहा कि मैं विपक्षी पार्टी का कार्यकर्ता हूं. आप व्यक्ति अच्छे हैं, इसलिए हम आपके साथ हैं. इस पर मैंने भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए यह बात विपक्षी पार्टी (भाजपा) के लिए कही थी. मेरे लिए मेरी पार्टी (कांग्रेस) और मेरा परिवार (मेरा क्षेत्र) पहली प्राथमिकता है.”

उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो पुराना है. जीतू पटवारी ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

कानपुर में व्यापारी के यहां रेड का पुराना वीडियो बीजेपी नेता का बताकर फ़र्ज़ी दावे से वायरल 

Tags:

Related Stories