HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राहुल गांधी और प्रणिती शिंदे की शादी के दावे से वायरल खबर फेक है

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बूम से कहा कि राहुल गांधी और प्रणिती शिंदे की शादी की खबर अफवाह मात्र है.

By - Rishabh Raj | 9 Sep 2024 10:59 AM GMT

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महाराष्ट्र के सोलापुर से सांसद प्रणिती शिंदे की शादी को लेकर एक न्यूजपेपर की कटिंग वायरल है, जिसकी हेडिंग है, 'राहुल गांधी बंधेंगे परिणय सूत्र में'.

सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी और प्रणिती शिंदे नवंबर में शादी करने जा रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी और प्रणिती शिंदे की नवंबर में शादी का दावा गलत है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने इस खबर का खंडन किया है.

वायरल न्यूज पेपर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन दोनों की शादी के लिए राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी और प्रणिती शिंदे के पिता सुशील कुमार शिंदे ने हामी भर दी है. दोनों की शादी 17 या 22 नवंबर को हो सकती है.

न्यूजपेपर कटिंग में दावा किया गया है कि राहुल गांधी और प्रणिती शिंदे एक दूसरे को करीब 9 साल से जानते हैं और 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई थी. दोनों की शादी की तैयारी प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की देखरेख में होगी व शादी समारोह दिल्ली में होगा. साथ ही दावा किया गया है कि इस समारोह में आने वाले मेहमानों के लिस्ट तैयार की जा रही है.

वायरल न्यूज पेपर कटिंग को शेयर करते हुए एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'एक खबर, राहुल गांधी परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. किसे किसे शामिल होना है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी यह न्यूजपेपर कटिंग इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)


इसके अलावा यूट्यूब चैनल Loud India Tv पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारतीय और अभय कुमार दुबे ने भी इस अफवाह को लेकर चर्चा की, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी के दावे से एक न्यूजपेपर की कटिंग वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है.

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने इससे जुड़े कीवर्ड को जब गूगल सर्च किया तो हमें राहुल गांधी की शादी से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.

इसके बाद हमने वायरल न्यूजपेपर कटिंग की पड़ताल की तो हमें पता चला कि वायरल कटिंग जोधपुर, पाली और जैसलमेर से प्रकाशित होने वाले सांध्य दैनिक 'तीसरा प्रहर' की कटिंग है.



इसके बाद हमने न्यूज पेपर 'तीसरा प्रहर' से जुड़े पत्रकार शरद शर्मा से संपर्क किया. उन्होंने बूम से कहा, "यह खबर हमारे न्यूजपेपर में ही 3 सितंबर को छपी थी. हमने सोशल मीडिया पर चल रही खबर के आधार पर ही यह न्यूज छापी थी."

पड़ताल के लिए हमने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "यह एक अफवाह के अलावा कुछ भी नहीं है. सुशील कुमार शिंदे हमारे पार्टी के वरिष्ट नेता हैं और उनकी बेटी पार्टी से सांसद हैं. इससे शादी का क्या लेना देना है. ये मीडिया वालों का कारनामा है. इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है."

कौन हैं प्रणिती शिंदे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती शिंदे पहली बार महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं. प्रणिती शिंदे इससे पहले सोलापुर सिटी सेंट्रल विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुकी हैं.

Related Stories