HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

तस्वीर में राहुल-सोनिया के साथ दिख रही महिला CISF जवान कुलविंदर कौर नहीं हैं

पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने अपने एक्स हैंडल पर वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि उनकी तस्वीर गलत तथ्यों के साथ शेयर की जा रही है.

By - Jagriti Trisha | 14 Jun 2024 2:48 PM IST

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के थप्पड़ कांड से जोड़ते हुए एक तस्वीर शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ एक अन्य महिला मौजूद है, जिसे यूजर्स कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर बता रहे हैं.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रही महिला कुलविंदर कौर नहीं बल्कि राजस्थान कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या महिपाल मदेरणा हैं. दिव्या मदेरणा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इस तस्वीर के साथ किए जा रहे वायरल दावे का खंडन किया है.

गौरतलब है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी चेक के दौरान एक CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कथित रूप से कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था. असल में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा की गई बयानबाजी से क्षुब्ध थीं. घटना के बाद उनको निलंबित कर दिया गया और मोहाली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया.

फेसबुक पर कांग्रेस नेताओं के साथ दिव्या मदेरणा की इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और लिखा, 'घेरे में खड़ी यह वही कुलविंदर कौर है जिसने कंगना को थप्पड़ मारा था. आतंकियों के साथ इस नीच परिवार की गलबहियां यह तस्वीर पूरी तरह उजागर करती है. तो मिस्टर राउल विंची यह रिश्ता क्या कहलाता है.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

बूम को यह तस्वीर वेरिफाई करने की रिक्वेस्ट के साथ उसके टिपलाइन नंबर (7700906588) पर भी मिली.

  

फैक्ट चेक 

वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में महिला का नाम दिव्या मदेरणा बताया गया था इससे हमें अंदेशा हुआ कि वायरल दावा गलत है. तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा के आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर 14 फरवरी 2024 को पोस्ट की गई यह तस्वीर मिली.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

यह तस्वीर दिव्या मदेरणा के एक्स हैंडल पर भी मौजूद है. 14 फरवरी 2024 को शेयर किए इस पोस्ट के मुताबिक यह तस्वीर तब की है जब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा की उम्मीदवारी का नामांकन दाखिल करने पहुंची थीं.

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके अलावा, हमें उनके एक्स पर तस्वीर के वायरल होने के बाद का एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के IT सेल पर निशाना साधा. इसमें उन्होंने बताया कि "राजस्थान विधानसभा में सोनिया गांधी के राज्यसभा नामांकन के समय की तस्वीर को गलत तथ्य के साथ पोस्ट करते हुए मुझे CISF की जवान कुलविंदर कौर के रूप में पेश किया जा रहा है."

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

Tags:

Related Stories