फैक्ट चेक

अखिलेश से गठबंधन की इच्छा जताने वाला चंद्रशेखर का वीडियो दो साल पुराना है

बूम ने पाया कि चंद्रशेखर का वायरल बयान जनवरी 2022 का है. तब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले थे.

By - Shefali Srivastava | 6 April 2024 6:25 PM IST

अखिलेश से गठबंधन की इच्छा जताने वाला चंद्रशेखर का वीडियो दो साल पुराना है

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से गठबंधन में शामिल करने की गुजारिश वाला वीडियो वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो जनवरी 2022 का है, जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले थे.

गौरतलब है कि 19 अप्रैल से देशभर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में युवा दलित नेता चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के INDIA गठबंधन में शामिल होने की चर्चा थी. हालांकि सपा ने बिजनौर जिले की नगीना सीट से चंद्रशेखर के खिलाफ उम्मीदवार उतारकर अटकलों को विराम दे दिया है.

वायरल वीडियो में चंद्रशेखर कह रहे हैं कि अगर अखिलेश गठबंधन के लिए राजी हों तो वह बिना किसी सीट की मांग किए आ जाएंगे. एक फेसबुक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अखिलेश यादव जी मुझे शामिल कर ले मैं एक भी सीट नहीं मांगूंगा चंद्रशेखर आजाद रावण जी.'

Full View

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

इसी तरह एक्स पर @PEyeLive हैंडल से वीडियो पोस्ट कर लिखा गया, "अखिलेश यादव जी मुझे शामिल कर लें, मैं एक भी सीट नहीं मांगूंगा" : चंद्रशेखर आजाद रावण.


पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इनविड टूल के जरिए अलग-अलग कीफ्रेम लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया. यहां हमें टीवी 9 भारतवर्ष में चंद्रशेखर के इंटरव्यू का यूट्यूब लिंक मिला. 16 जनवरी 2022 को अपलोड हुए वीडियो का टाइटल है- Akhilesh कहेंगे छोटा भाई तो मिलकर लड़ेंगे लड़ाई: Chandra Shekhar

वीडियो में चंद्रशेखर के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद हैं, जो उस समय सपा के साथ गठबंधन में थे. दरअसल 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी ने कई छोटे दलों के साथ गठबंधन किया था. 

वीडियो के 16 मिनट 42 सेकंड पर चंद्रशेखर कहते नजर आ रहे हैं, "आज एक बात और कह देता हूं, बड़े भइया मौजूद हैं, अखिलेश भइया प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये कहें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को रोकने के लिए मुझे मेरे छोटे भाई की जरूरत है. मैं उसे कुछ नहीं दूंगा, वो आए और इस गठबंधन को चुनाव लड़ाए. अगर वो यह कह दें तो आज चंद्रशेखर बहुजन समाज के हित के लिए सब चित त्यागकर अपने लोगों को समझाकर आ जाएगा."

Full View

इस पर ओमप्रकाश राजभर जवाब देते हैं कि वह अखिलेश से इस पर बात करेंगे. हालांकि चंद्रशेखर से उनकी तब भी बात नहीं बात नहीं पाई थी. 2022 विधानसभा चुनाव में चंद्रशेखर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि उनकी जमानत जब्त हो गई थी. 

इसके बाद उसी साल खतौली उपचुनाव में सपा और आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी के लिए चंद्रशेखर ने प्रचार किया था. आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने रैली में हिस्सा लिया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि चंद्रशेखर 2024 लोकसभा में गठबंधन के साथ रहेंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. 

इस बार लोकसभा चुनाव के लिए बिजनौर की नगीना सीट से सपा ने 15 मार्च 2024 को जारी चौथी लिस्ट में पूर्व जज मनोज कुमार को उम्मीदवार बनाया जिन्होंने 23 मार्च को नामांकन किया था. वहीं इस सीट से चंद्रशेखर से अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. 

Tags:

Related Stories