HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बुर्क़ा पहनकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेती यह महिला ज़िला कलेक्टर नहीं है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (कलेक्टर) नहीं बल्कि डीडीसी किश्तवाड़ की उपाध्याक्ष्य साइमा परवीन लोन हैं.

By - Sachin Baghel | 30 Aug 2023 4:56 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बुर्क़ा पहनी हुई एक महिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि "यह दृश्य भारत का है, जहां एक महिला कलेक्टर ने हिज़ाब पहनकर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया". वायरल दावे में यह भी सवाल किया जा रहा है कि क्या भारत में हिज़ाब पहनकर सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति है?

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला कोई कलेक्टर नहीं, बल्कि स्थानीय लीडर एवं डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कांउसिल (डीडीसी) किश्तवाड़ की उपाध्यक्ष हैं. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "वीडियो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे किसी इस्लामिक देश की नहीं, हमारे प्यारे देश की है - क्या इसकी अनुमति है?मुस्लिम कलेक्टर साहिबा हिजाब पहनकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग ले रही हैं."



फ़ेसबुक पर कई अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है, जिसे यहां देखा जा सकता है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर 21 अगस्त 2023 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते कई दृश्य देखे जा सकते हैं. वीडियो में जिस जिप्सी में महिला सवार है उसकी नंबर प्लेट पर JK लिखा हुआ है और एक फ्रेम में पीछे 'Indipendence Day Celebration at Chowgan Ground' लिखा हुआ नज़र आ रहा है. 

Full View


इससे मदद लेते हुए सर्च किया तो फ़ेसबुक पेज फ़ास्ट न्यूज़ पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. पोस्ट के साथ लिखा हुआ था कि "स्वतंत्रता दिवस 2023 पर साइमा परवीन लोन उपाध्यक्ष किश्तवार ने चौगान मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, इसके अलावा इतिहास में पहली बार उपाध्यक्ष साइमा परवीन लोन ने हिजाब के साथ किश्तवार की आम जनता को संबोधित किया."

Full View


आगे हमने सर्च किया तो ग्रेटर कश्मीर की 16 अगस्त 2023 की न्यूज़ रिपोर्ट मिली. यह रिपोर्ट जम्मू डिवीज़न में स्वतंत्रता दिवस किस प्रकार मनाया गया, इसपर केंद्रित थी.  रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू के किश्तवाड़ ज़िले में मुख्य समारोह ऐतिहासिक 'चौगान मैदान' पर आयोजित किया गया था. जहां जिला विकास परिषद (डीडीसी) की उपाध्यक्ष साइमा परवीन लोन ने एसएसपी खलील अहमद पोसवाल के साथ तिरंगा फहराया था. इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया एवं पुलिस, आईआरपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, वन सुरक्षा बल, होम गार्ड, एसपीओ समूह, जीडीसी किश्तवाड़ की एनसीसी बटालियन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट की सलामी ली.



जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जन संपर्क विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर भी किस्तवाड़ के चौगान मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार, समारोह के दौरान डीडीसी वाइस चेयरपर्सन साइमा परवीन लोन ने एसएसपी खलील अहमद पोसवाल के साथ ध्वजारोहण किया. 

Mykishtwar.com नाम के फ़ेसबुक पेज पर अगस्त महीने में अपलोड की गई वीडियो भी मिली, जिसका कैप्शन है 'डीडीसी परिषद किश्तवाड़ की उपाध्यक्ष (वाइज चेयरपर्सन) द्वारा स्वतंत्रता दिवस परेड का निरीक्षण'. इस वीडियो में हम बुर्का पहने हुए महिला को परेड की सलामी लेते हुए देख सकते हैं. 

Full View


उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि किश्तवाड़ के चौगान मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाली महिला डीडीसी वाइस चेयरपर्सन साइमा परवीन लोन हैं. वह कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं, बल्कि जिला विकास परिषद् की निर्वाचित उपाध्यक्ष हैं. 

ग्रेटर कश्मीर की 19 फरवरी 2021 की रिपोर्ट में किश्तवाड़ के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के हवाले से लिखा गया है कि "डीडीसी सदस्य, नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार पूजा ठाकुर, 8 वोटों के साथ अध्यक्ष के रूप में जीतीं, और कांग्रेस की उम्मीदवार साइमा परवीन लोन, त्रिकोणीय मुकाबले में 7 वोटों के साथ उपाध्यक्ष के रूप में जीतीं". 

किश्तवाड़ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वहां के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (कलेक्टर) का जिम्मा देवांश यादव के पास है. 



बूम ने इस सम्बन्ध में किश्तवाड़ प्रशासन से संपर्क किया है, उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा. 

केन्द्रीय सरकार ने 2020 में 'जम्मू-कश्मीर पंचायती राज कानून, 1989' में एक संशोधन कर राज्य के हर जिले में एक डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कांउसिल (डीडीसी) की स्थापना का प्रावधान किया है. प्रत्येक डीडीसी में कुल 14 निर्वाचित सदस्य, स्थानीय विकास परिषदों के अध्यक्ष एवं विधायक शामिल होता है. इन्ही सदस्यों में से अध्यक्ष और उपाध्याक्ष चुना जाता है. 

बेंगलुरु में सड़क पर अंतरिक्ष यात्री पर बनकर चल रहे शख्स का वीडियो कानपुर के दावे से वायरल 

Tags:

Related Stories