सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का एक पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए अपने पब में जाने से रोकता नजर आ रहा है.
यूजर वीडियो को हालिया बताते हुए कह रहे हैं कि पब के मालिक ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को अपने पब से बाहर निकाल दिया क्योंकि वह उनके काम से नाखुश था.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो साल 2021 का है और इसके साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. तब कीर स्टार्मर देश के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि लेबर पार्टी के नेता थे. वह साल 2024 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अंग्रेजी में कीर स्टार्मर पर नाराजगी जताते हुए उनके काम से असंतोष व्यक्त करता है और कहता है कि वह अपने काम में पूरी तरह विफल रहे हैं. फिर अंत में वह चिल्लाते हुए यह भी कहता है कि "इन्हें मेरे पब में जाने की अनुमति नहीं है मेरे पब से बाहर निकल जाओ."
एक्स और फेसबुक जैसे माध्यमों पर इसे शेयर करते हुए लोग इसकी तुलना भारत से कर रहे हैं और लिख रहे हैं, "ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर को अपने पब से बाहर निकाल दिया. क्योंकि पब मालिक उनके द्वारा काम करने से खुश नहीं था. अगर हमारे यहां प्रधानमंत्री - मुख्यमंत्री तो छोड़ो किसी मंत्री के PA को इस प्रकार निकाला होता तो क्या होता? पुलिस द्वारा गिरफ्तारी और बुलडोजर कार्रवाई या फिर NSA लगाकर जेल?" (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो पुराना है
संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी साल 2021 की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. बीबीसी की 19 अप्रैल 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, यूके के बाथ (Bath) शहर में लॉकडाउन प्रतिबंधों के नियमों को लेकर हुई बहस के बाद एक पब के मालिक ने लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को अपने पब से बाहर निकाल दिया. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है जो बताता है कि यह घटना हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि करीब पांच साल पुरानी है.
तब कीर स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं थे
बता दें कि 2021 में लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि विपक्ष के नेता थे. उस समय बोरिस जॉनसन देश के प्रधानमंत्री थे. कीर स्टार्मर 5 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री बने.
इस संबंध में बीबीसी की रिपोर्ट के अलावा रॉयटर्स, एनबीसी न्यूज, स्काई न्यूज, द टेलीग्राफ और गार्डियन की वीडियो रिपोर्ट भी देखी जा सकती है. रिपोर्ट में बताया गया कि स्टार्मर उस समय अगले महीने होने वाले स्थानीय चुनावों से पहले प्रचार के सिलसिले में बाथ शहर पहुंचे थे.
इस दौरान बाथ स्थित 'द रेवेन पब' के सह-संचालक रॉड हम्फ्रीस ने कीर स्टार्मर के सामने लॉकडाउन उपायों पर लेबर पार्टी की प्रतिक्रिया से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि वह जीवन भर लेबर पार्टी के वोटर रहे लेकिन पार्टी ने उन्हें निराश किया.
पब के को-ओनर ने मांगी थी माफी
इस क्रम में जब कीर एक पूर्व निर्धारित मुलाकात के लिए पब के अंदर जाने लगे तो हम्फ्रीस ने उनसे पब से बाहर निकल जाने को कह दिया. हालांकि पब के को-ओनर टिम पेरी ने बाद में माफी मांग ली. पब के एक्स हैंडल से तब पोस्ट करते हुए लिखा गया था, "कीर के बाथ दौरे को हाईजैक करने का कोई इरादा नहीं था. हम्फ्रीस के विचार उनके निजी विचार हैं."
रिपोर्ट में इस घटना पर कीर स्टार्मर की प्रतिक्रिया भी शामिल है जिसमें उन्होंने बताया था कि वह पब के मालिक की बात से पूरी तरह असहमत हैं. हम्फ्रीस ने भी तब घटना के संबंध में मीडिया से कहा था "मैंने सुना था कि लेबर पार्टी के लोग आने वाले हैं और वह (स्टार्मर) सामने दिख गए. मैंने उन्हें बता दिया कि मैं उनके बारे में क्या सोचता हूं. मुझे लगता है कि विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने हमें पूरी तरह से निराश किया है. वे (सरकार से) उन सवालों को पूछने में पूरी तरह विफल रहे जो पूछे जाने चाहिए थे जैसे कि हमने महामारी से निपटने की अपनी पिछली तैयारियों को क्यों नजरअंदाज कर दिया."
इससे स्पष्ट है कि कीर स्टार्मर के करीब पांच साल पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे शेयर किया जा रहा है. घटना के समय वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं थे.


