फैक्ट चेक

ऋषिकेश में राफ्टिंग हादसे के दावे से वायरल वीडियो बोस्निया का है

बूम ने पाया कि यह वीडियो यूरोप के एक देश बोस्निया का है. मार्च 2025 में वरबस नदी में एक राफ्टिंग बोट पानी के तेज बहाव में पलट गई थी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.

By -  Rohit Kumar |

6 Jun 2025 4:48 PM IST

Bosnia rafting video was falsely shared as an accident in Rishikesh

नदी के तेज बहाव में राफ्टिंग कर रहे लोगों की नाव पलटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को लेकर यूजर दावा कर रहे हैं कि उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान 6 लोग नदी में बह गए.

बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. यह वायरल वीडियो यूरोप के एक देश बोस्निया (बोस्निया और हर्जेगोविना) का है. मार्च 2025 में बोस्निया की एक प्रमुख नदी वरबस (Vrbas) में राफ्टिंग कर रहे पांच लोगों के ग्रुप की नाव पानी के तेज बहाव में पलट गई थी. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिए गए टेक्स्ट में लिखा है, ‘ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान 6 लोग बह गए.’ इंस्टाग्राम पर कई यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है.


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए इसके कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया. हमें 'Novikonjic' नाम के यूट्यूब चैनल पर 1 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया वायरल वीडियो का मिरर वर्जन मिला. इस वीडियो में बोस्नियाई भाषा में एक कैप्शन लिखा था:

जिसका हिंदी अनुवाद है- 'एक बड़ा हादसा टल गया: बोस्निया के बानिया लुका (Banja Luka) में वरबस नदी के तेज बहाव में राफ्टिंग कर रहे लोगों की नाव पलट गई.'



इसी जानकारी के आधार पर संबंधित कीवर्ड से गूगल सर्च करने पर हमें मार्च 2025 की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. 

Euro News की 29 मार्च 2025 रिपोर्ट में बताया गया कि बोस्निया के बानिया लुका में वरबस नदी में तेज बहाव के कारण राफ्टिंग कर रहे लोगों की नाव पलट गई. रिपोर्ट में लिखा गया कि वाटर स्पोर्ट के शौकीनों ने दिखा दिया कि वे वरबस नदी की तेज उफनती लहरों में भी रोमांच और मस्ती कर सकते हैं.

Nezavisne की रिपोर्ट के अनुसार, आर.के. बुक क्लब के सदस्यों ने वरबस नदी में राफ्टिंग करने का निर्णय लिया. रिपोर्ट में राफ्टिंग के कैप्टन के हवाले से कहा गया कि यह उनके लिए कोई नई बात नहीं थी क्योंकि वह पहले भी उफनती वरबस नदी में इस तरह की राफ्टिंग कर चुके हैं.

Crna-hronika की रिपोर्ट में वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए लिखा गया कि वरबस नदी पर एक बड़ा हादसा टल गया. यह एक खतरनाक राफ्टिंग ट्रिप का वीडियो है, जिसका दुखद अंत हो सकता था. रिपोर्ट में बताया गया कि उफनती नदी में राफ्टिंग कर रहे लोगों की नाव पलट गई और सभी लोग ठंडे पानी में गिर गए, लेकिन सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ.

कई अन्य रिपोर्ट में भी यही जानकारी दी गई और इस वीडियो को दिखाया गया है. 

Full View


Tags:

Related Stories